क्षेत्रीय
पूर्व IAS अफसर ज्ञानेश कुमार और सुखबीर संधू को #चुनाव_आयोग आयोग में नए चुनाव आयुक्त होंगे। केंद्र सरकार ने गुरुवार शाम को नोटिफिकेशन जारी किया। आज सुबह इनकी नियुक्ति को लेकर #प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाले पैनल ने बैठक की थी। इसके बाद नेता विपक्ष अधीर रंजन ने इनके नामों के तय होने की संभावना जताई थी। शाम को नोटिफिकेशन में दोनों के नाम थे। सुखबीर उत्तराखंड के चीफ सेक्रेटरी और NHAI के चेयरमैन रह चुके हैं। ज्ञानेश कुमार 1988 बैच के केरल कैडर के IAS अफसर हैं। वे गृह मंत्रालय में रह चुके हैं।