भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार को अधिकृत रूप से अपने प्रत्याशी के नाम का ऐलान करते हुए बालाघाट सिवनी संसदीय क्षेत्र से भारती पारधी को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है। भाजपा द्वारा जारी दूसरी सूची में प्रदेश की शेष बची ५ सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई है जिसमें भारती पारधी का भी नाम शामिल है। यहां उल्लेखनीय है कि जबलपुर एक्सप्रेस ने बुधवार को ही यह प्रकाशित कर दिया था कि भारती पारधी ही भाजपा की उम्मीदवार होंगी। भारती पारधी पहले जिला पंचायत सदस्य रही है और वर्तमान में नगरपालिका बालाघाट में पार्षद है पार्षद निर्वाचित होने के बाद उनका नाम तेजी से सामने आया था परंतु भाजपा की अंदरूनी राजनीति के चलते वे अध्यक्ष रहने से वंचित रह गई थी आखिरकार लोकसभा चुनाव में पार्टी ने उन्हें अपना उम्मीदवार घोषित किया। यह पहला मौका है जब पार्टी ने किसी पार्षद स्तर के नेत्री को अपना उम्मीदवार बनाया है और यह पहला मौका है जब भारतीय जनता पार्टी ने किसी महिला को बालाघाट लोकसभा क्षेत्र से अपना प्रत्याशी घोषित किया है आज भाजपा द्वारा अधिकृत रूप से प्रत्याशी के नाम के ऐलान के बाद जबलपुर एक्सप्रेस की खबर की पुष्टि होती दिखाई दे रही है। लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने तैयारी शुरू कर दी है। बालाघाट में भाजपा और कांग्रेस में प्रत्याशियों को लेकर ऊहापोह की स्थिति है। ऐसे में जिले से जुड़ी एक बड़ी खबर यह है कि पूर्व सांसद कंकर मुंजारे ने भोपाल में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी से मुलाकात की। इस दौरान पूर्व सांसद कंकर मुंजारे समर्थक भी मौजूद थे। इतवारी से बालाघाट गोंदिया चलने वाली पैंसेजर ट्रेन को बंद कर १३ मार्च से नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी बालाघाट मेमू स्पेशल ट्रेन प्रारंभ की गई है। इस ट्रेन का शुभारंभ आज रेल्वे स्टेशन बालाघाट में बालाघाट-सिवनी क्षेत्र के सांसद डॉ. ढालसिंह बिसेन द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। इस दौरान बालाघाट क्षेत्रीय विधायक अनुभा मुंजारे सहित रेल्वे सलाहकार समिति के सदस्य व रेल्वे के अधिकारी उपस्थित रहे। चरेगाव टिटवा के बीच ट्रक का टायर फटने से गाड़ी अनबैलेंस होकर पलट जाने से ट्रक में भरा चावल कट्टी बिखर गए । ट्रक क्रमांक सी जी ०४ एल जेड २२२५ लांजी निवासी लालू अग्रवाल के ट्रक में लांजी से चावल भरकर केवलारी जा रहा था। जाते वक्त टिटवा और चरेगांव के बीच यह हादसा हुआ एट्रक पलटने से ड्राइवर बिट्टू बिसेन के हाथ में और शरीर में अंद रूनी चोटे आई है १०० डायल से उपचार के लिए बिट्टू बिसेन को जिला चिकित्सालय बालाघाट ले जाया गया है। चरेगाव पुलिस के उपनिरीक्षक गौरीशंकर देशमुख घटना स्थल पहुंच कर स्थल पंचनामा बनाकर विवेचना में लिया । कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने बुधवार को गेहूं चना व सरसों उपार्जन की तैयारियों के मद्देनजर उपार्जन समिति की बैठक आयोजित की। बैठक में कहां कि गेहूं व चना उपार्जन के लिए सभी केंद्र गोदाम व मंडी स्तरीय ही बनाए जाएं। ज्ञात हो कि गेहूं उपार्जन के लिए अब तक ८७०० किसानों ने पंजीयन कराया है। पंजीयन के लिए १६ मार्च अंतिम तारीख निर्धारित है। जबकि चना उपार्जन में अंतिम तिथि १० मार्च तक ४ हजार किसानों ने पंजीयन कराया है। शासन द्वारा गेंहू उपार्जन के लिए २२७५ रुपये समर्थन मूल्य निर्धारित किया है जबकि १२५ रुपये प्रति क्विंटल बोनस दिया जाएगा। चना उपार्जन के लिए ५३३५ रुपये समर्थन मूल्य निर्धारित है। लालबर्रा जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्राम कोसमी में ग्राम पंचायत रटेगांव सरपंच श्रीमती वंदना बालकृष्ण बिसेन एवं ग्रामीणों के सहयोग से मोक्ष धाम में भगवान शिव की प्रतिमा का अनावरण किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए रटेगांव सरपंच श्रीमती वंदना बालकृष्ण बिसेन ने बताया कि १५ अगस्त को ग्राम पंचायत में ध्वजारोहण करते समय उनके द्वारा संकल्प लिया गया थाकि ग्राम कोसमी के मोक्ष धाम में भगवान शिव की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। जिसके लिए उन्होंने ग्रामीणों की सहयोग से १३ मार्च को विधि विधान पूर्वक पूजन अर्चन कर भगवान भोलेनाथ की प्रतिमा स्थापित की है। इस प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण जन भी उपस्थित रहे। मध्यप्रदेश पुलिस पेंशनर संघ द्वारा बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर महंगाई भत्ता दिये जाने व पुलिस कर्मचारियों को आयुष्मान योजना में शामिल करने सहित अन्य मांगों को लेकर मु यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। इस संबंध में पुलिस पेंशनर संघ के अध्यक्ष उमेशचन्द प्रजापति ने कहा कि हम अपनी मांगों को लेकर पूर्व में भी मु यमंत्री के नाम ज्ञापन दिये थे लेकिन मांगों पर अमल नहीं किया गया। उन्होंने शासन-प्रशासन को चेतावनी दी है कि शीघ्र मांग पूरी नहीं हुई तो भूख हड़ताल व आंदोलन किया जाएंगा।