Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
01-Mar-2024

उत्तराखंड के रूड़की में पुलिस की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। एक लापता युवक की गुमशुदगी दर्ज होने के वावजूद उसका शव लावारिस समझकर दूसरे धर्म के रीति रिवाज के अनुसार अंतिम संस्कार कर दिया गया। परिजनों को मामले की जानकारी मिली तो हंगामा के बाद शव को कब्र से बाहर निकालकर फिर अंतिम संस्कार के लिए सोलानी नदी शमशान घाट लाया गया। माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” को सफल बनाने के लिए विभिन्न स्तर पर की जा रही कार्यवाही के क्रम में बीते रोज एसएसपी बड़ी डील होने का इनपुट मिला। इनपुट को साझा करते हुए एसएसपी ने मॉनिटरिंग का जिम्मा खुद अपने हाथ में लेते हुए कोतवाली ज्वालापुर में मुकदमा दर्ज कर लिया है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने मौसम का पूर्वानुमान किया जारी किया है.उन्होंने उत्तराखंड में आज से बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है। उत्तराखंड विधानसभा सत्र के दौरान पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने गोवंश के संरक्षण के लिए कठोर कानून लेन की बात कही है. जिससे लोग गोवंश को लावारिस नहीं छोड़ेगे। पौड़ी की दिवंगत बेटी अंकिता भंडारी को अब तक न्याय न मिलने से हताश अंकिता के परिजन अब श्रीनगर में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं अंकिता के पिता ने अब तक वीआईपी के नाम को उजागर न होने और अंकिता मर्डर के दौरान की कॉल रिकॉर्डिंग अब तक एसआईटी द्वारा न खगाले जाने पर सवाल भी उठाये है