Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
10-May-2024

#JABALPUR आचार संहिता के बीच मंत्री ने बनाया एक्शन प्लान| EMS TV 10 -May-2024 लोक सभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता लागू होने के बावजूद जल भराव की समस्या को देखते हुए मंत्री राकेश सिंह ने जबलपुर सर्किट हाउस में जल भराव रोकने और बारिश से पहले नालो की साफ सफाई को लेकर एक बैठक कीइस बैठक में लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह के अलावा नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी और पार्षद मौजूद रहे.इस बैठक में जल भराव के कारणोंबचाव पर चर्चा के साथ नालो की सफाई को लेकर एक्शन प्लान बनाया गया. जबलपुर के जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय में फैले 20 एकड़ के खेत में अचानक आग लग गई। आग खेत के नरवाई में लगी हुई थी। देखते ही देखते हवा के झोंके के साथ आग ने विकराल रूप लेना शुरू कर दिया। कई दमकल गाड़ियों की लगातार कई घंटे तक मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया गया। यदि आग बेकाबू हो जाती तो वह ईवीएम मशीनों को भी नुकसान पहुंचा सकती थी। मदन महल थाने में बीते दिनों पीड़ित सचिन श्रीवास द्वारा क्षेत्र के कुछ व्यक्तियों के खिलाफ अवैध वसूली करने और मारपीट करने जैसे आरोपो की शिकायत दर्ज कराई थी। जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए मदन महल थाना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से देसी पिस्तौल और कट्टा भी बरामद किया गया है। दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद विधिवत कार्यवाही की जा रही है। जबलपुर के यादव कॉलोनी पुलिस चौकी द्वारा₹3000 के इनामी फरार आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। फरार आरोपी काफी शातिर है और कई थाना क्षेत्र में इसके खिलाफ अपराध पंजीबद्ध है। प्राप्त जानकारी के अनुसार धोखाधड़ी के मामले में फरार चल रहे ईनामी आरोपी को पुलिस ने उस समय गिरफ्तार किया जब आरोपी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के नियत से घूम रहा था। जबलपुर संभाग के पुलिस महानिरीक्षक अनिल कुशवाहा बुधवार की रात अचानक ओमती और लॉर्डगंज थानों का निरिक्षण करने पहुंच गये. पुलिस कर्मियों को जब अपने आला अधिकारी के आने की सुचना मिली तो सभी सक्ते में आ गए। थाना पहुंचते ही पुलिस महानिरीक्षक ने थाने का निरिक्षण किया और थाने की व्यवस्थाओ को देखा। #jabalpurhindinews #jabalpurexpress #crime_news #EMSTVLIVE #HINDINEWS #MP #Politics #public