क्षेत्रीय
जिले के इछावर और लाडकुई वन परिक्षेत्र के बीच में एक बाघ की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके के लिए रवाना हुई है जानकारी के अनुसार जिले के इछावर और लाडकुई वन परिक्षेत्र के बीच में एक बाघ की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाने की सूचना वन विभाग को मिली है इस मामले में डीएफओ एम एस डाबर ने बताया कि वन परिक्षेत्र के कक्ष (240) में एक बाघ की मौत हो गई है वन विभाग के अमले ने जो जानकारी उन्हें दिए उसके अनुसार घटनास्थल देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है। बाघ की आपस में लड़ाई के कारण एक बाघ की मौत हो गई है। भोपाल से भी वन विभाग की टीम मौके पर जाकर मामले में अवलोकन करेगी