शुक्रवार को मध्य प्रदेश विधानसभा की सत्र के दौरान अवैध उत्खनन का मुद्दा सदन में उठा । यह मुद्दा कांग्रेस विधायक सुरेश राजे ने प्रश्न काल के दौरान उठाया । सुरेश राजे ने सदन में मुद्दा उठाते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में अवैध खनन जोरों पर चल रहा है। इतना ही नहीं उन्होंने इस सवाल पर जोर देते हुए कहा कि अवैध खनन को लेकर अधिकारियों की हत्याएं तक हो रही है लेकिन सरकार चुप बैठी है । कांग्रेस विधायक के सवाल पर आसंदी से अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि यह चिंतनीय विषय है इसका हल क्यों नहीं निकल पा रहा है इसे लेकर दोनों दल के लोग चिंतित हैं । जिस पर संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बयान देते हुए कहा कि मैं सदन को विश्वास दिलाता हूं कि इस समस्या का हल किया जाएगा । वहीं कांग्रेस विधायक ने अवैध खनन को रोकने के लिए विधानसभा में जॉइंट कमेटी बनाने की मांग की ।