Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
08-Feb-2024

जबलपुर ने बालाघाट को हराया! 7 ए साइड हॉकी टूर्नामेंट के फाइनल में जबलपुर ने बालाघाट को पराजित कर जीता खिताब राजस्व और पूुलिस अमले ने किया विस्फोटक सामग्री के उपयोग और विक्रय स्थल का निरीक्षण युवक की संदेहास्पद स्थिती में मौत - ग्राम भिड़ी से चीनी मार्ग के नजदीक मिला शव जिला हॉकी संघ और नेहरू स्पोर्टिंग क्लब के तत्वाधान में 5 फरवरी से स्थानीय रेंजर कॉलेज मैदान में आयोजित 7 ए साइड हॉकी टूर्नामेंट का फाइनल मैच गुरूवार को जबलपुर और नेहरू स्पोर्टिंग क्लब बालाघाट ए के बीच खेला गया। जिसमें जबलपुर ने ३-२ गोल से विजयी होकर टूर्नामेंट की विजेता होने का गौरव प्राप्त किया। इस अवसर पर अतिथि के रूप में कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा पूर्व नपाध्यक्ष रमेश रंगलानी नेहरू स्पोर्टिंग क्लब के अध्यक्ष किरणभाई त्रिवेदी चे बर ऑफ कामर्स अध्यक्ष अभय सेठिया ऋषभदास वैद्य ज्ञानचंद बाफना नेमीचंद सेठिया मौजूद रहे। हरदा जिले में हुए अग्निदूर्घटना के मददेनजर एैसी दूर्घटना परसवाड़ा क्षेंत्र में न हो एैसी आशंका को लेकर सर्तकता बरतते हुए बालाघाट जिले के परसवाड़ा थाना अन्तर्गत स्थानीय पुलिस और राजस्व प्रशासन ने सयुक्त रूप से पटाखा विके्रताओं विस्फोटक पदार्थो और अन्य ज्वलनशील पदार्थो का व्यापार करने वाले विक्रेताओं के दूकानों तथा गोदाम का निरीक्षण किया गया। उकवा क्षेत्र में मैगनीज कोर इंड़िया लिमिटेड एवं हीरा पावर लिमिटेड के विस्फोटक इकाई निरीक्षण कर सत्यापन किया गया जो सही पाया गया वहीं समस्त जनों को सावधानी बरतने के निर्देश भी दिये गए। पुलिस थाना परसवाड़ा अन्तर्गत आने वाले ग्राम चीनी से भिड़ी मार्ग स्थित हनुमान मंदिर से करीब दो सौ मीटर दूरी पर एक युवक का संदेहास्पद स्थिती पर मृत शव मिला। नवागत थाना प्रभारी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम भिड़ी के ग्रामीणों से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम भिड़ी से चीनी मार्ग पर हुनमान मंदिर से कुछ दूरी पर ग्राम के ही एक युवक का शव मिला है मौकास्थल देखने पर प्रथम दृष्टवा प्रतित होता है कि युवक की मौत विदयुत करेण्ट लगने से हुई होगी क्योंकि नजदीक ही एक जीआई तार का टुकड़ा मिला है