बालाघाट में चलेगा बुलडोजर कलेक्टर के आदेश के बाद... बैहर रोड और बूढ़ी में अतिक्रमण पर चलेगा बुलडोजर अतिक्रमण को किया गया चिन्हित कार्पोरेट तर्ज पर अमानत शाखा का कलेक्टर ने किया फिता काटकर लोकार्पण भवन निर्माण ठेकेदार संघ के अध्यक्ष बने गेंदलाल भगत बालाघाट शहर की बढ़ती संख्या और यातायात का बढ़ता दबाव शहर के प्रमुख मार्गों पर दिखाई दे रहा है। अतिक्रमण के कारण शहर के प्रमुख मार्ग सिकुड़ गए है। जिससे इन मार्गों पर आवागमन में अक्सर दुर्घटना का अंदेशा बना रहता हैं। जिसे देखते हुए कलेक्टर डॉ. मिश्रा के निर्देश पर शहर की प्रमुख सड़कों में पसरे अतिक्रमण को चिह्नित किया जा रहा है। एसडीएम के नेतृत्व में राजस्व अमले के आरआई और पटवारियों ने बैहर रोड पर अतिक्रमण को चिह्नित किया है। बुधवार को बालाघाट पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने जिले में पुलिसकर्मियों की नवीन पदस्थापना की है। जिसमें बालाघाट से स्थनांतरित होकर गए पुलिस अधिकारियाें के स्थान पर रक्षित निरीक्षकों और उप निरीक्षकों को थाने और चौकी का प्रभार सौंपा गया है। बालाघाट जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित बालाघाट मुख्यालय परिसर के नवीन बैंक भवन में अमानत शाखा बालाघाट को स्थानांतरित किया गया है। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर एवं बैंक प्रशासक डॉ गिरीश कुमार मिश्रा द्वारा फिता काटकर लोकार्पण किया गया। बैंक सीईओ ने कलेक्टर को चर्चा में बताया कि अमानत शाखा बालाघाट जो कि बैंक मुख्यालय के परिसर में नवीन बैंक भवन में शाखा स्थानांतरित किया गया है जहां अमानतदारों को लॉकर सुविधाए डिपोजिट एफडीआर और बैंकिंग कार्य के संबंध में अवगत कराया गया। जिला हॉकी संघ व नेहरू स्पोर्टिंग क्लब के तत्वाधान में 5 फरवरी से स्थानीय रेंजर कॉलेज मैदान में खेली जा रही 7 ए साइड हॉकी टूर्नामेंट के तीसरे दिन बुधवार को दो मैच खेले गये। जिसमें पहला मैच उमरिया व मॉयल नागपुर के बीच खेला गया। इसमें दोनों ही टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया और निर्धारित समय तक दोनों 1.1 गोल कर बराबरी पर रही। भवन निर्माण ठेकेदार संघ की जिला कार्यकारिणी के कार्यकाल को तीन वर्ष पूर्ण होने पर नई कार्यकारिणी का गठन करने बुधवार को बैठक आयोजित हुई। जिसमें संघ के अध्यक्ष की जि मेदारी सर्व स मति से छतेरा निवासी गेंदलाल भगत को दी गई है। जिनके द्वारा कार्यकारिणी गठित की गई। जिसमें संरक्षक रमेश पंचे राजेन्द्र बिठले होमेश्वर गिरी धीरज नगपुरे विधिक सलाहकार हरि गौतम सचिव अशोक डहरवाल कोषाध्यक्ष कुंवर एड़े सहित उपाध्यक्ष संगठन सचिव सहसचिव सहित अन्य पदाधिकारी शामिल है। इस दौरान आगामी कार्ययोजना को लेकर भी चर्चा की गई। बोधिसत्व डॉ. बाबा साहब आ बेडकर की जीवन संगिनी माता रमाई आ बेडकर की १२७ वीं जयंती ७ फरवरी को शहर मु यालय सहित जिले भर में हर्षोल्लास से मनाई गई। इस अवसर पर विभिन्न संगठनों द्वारा जगह- जगह विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसी कड़ी में नगर के आ बेडकर चौक में भीम आर्मी एकता मिशन के द्वारा त्यागमूर्ति माता रमाई जयंती समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपस्थितजनों ने डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनका जयघोष किया तो वही माता रमा ताई के छाया चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर उनके जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुये उनके बताये मार्गो पर चलने प्रेरित किया। वहीं समता भवन में भी दि बुद्धिस्ट सोसायटी ऑफ इंडिया के द्वारा माता रमाई की जयंती के अवसर पर कार्यक्रम कर ध म ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।