Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
07-Feb-2024

हरदा ब्लास्ट! 11 मौत 217 घायल सिंधिया ने ढोल बजाया कांग्रेस ने घेरा मध्यप्रदेश के हरदा में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से 11 लोगों की मौत हो गई। 217 लोग घायल हो गए इनमें फैक्ट्री के 51 मजदूर शामिल हैं। 73 लोग अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हैं। 38 घायलों को हरदा से रेफर किया गया है। अब तक 95 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। हरदा जिला अस्पताल में भर्ती मजदूर संदीप ने बताया कि हादसे के वक्त फैक्ट्री में 20-25 मजदूर भी थे। सिंधिया ने ढोल बजाया कांग्रेस ने हरदा ब्लास्ट पर घेरा गुना के उमरी में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को ढोल बजाने पर कांग्रेस ने घेर लिया है। बुधवार सुबह मध्यप्रदेश कांग्रेस के X हैंडल पर पोस्ट किया गया मरी हुई संवेदनाओं का जिंदा आदमी देखिए। हरदा विस्फोट से जब पूरा प्रदेश गमगीन था लाशों की संख्या और आग की लपटें लगातार बढ़ रही थीं तब BJP नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ढोल बजा रहे थे। भोपाल के हत्यारे कपल महाराष्ट्र में गिरफ्तार पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के चचेरे भाई नरोत्तम सिंह ढिल्लों की गोवा में हत्या करने वाले भोपाल के युवक-युवती को महाराष्ट्र पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों गोवा में किराए पर ली गई कार से महाराष्ट्र भागे थे। क्षिप्रा एक्सप्रेस ट्रेन के ब्रेक शू से निकला धुआं हावड़ा से इंदौर जा रही ट्रेन नंबर 22912 क्षिप्रा एक्सप्रेस ट्रेन के स्लीपर कोच में ब्रेक बाइंडिंग यानी ब्रेक शू चिपक जाने पर धुआं निकलने की वजह से ट्रेन जरुआखेड़ा रेलवे स्टेशन पर करीब 20 मिनट तक खड़ी रही। कोच से धुआं देख यात्री सहम गए। स्थिति सामान्य होने के बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया। इंदौर में अचानक कोहरे ने चौंकाया फिर निकली धूप बुधवार सुबह इंदौर घने कोहरे के आगोश में रहा। सड़कों पर विजिबिलिटी 200 मीटर तक रह गई। बायपास पर गाड़ियों की हेडलाइट ऑन करके चलना पड़ा। वेस्टर्न डिस्टरबेंस के गुजरने से मध्यप्रदेश में ठंड लौट आई है। भोपाल में सुबह से ठंडी हवाएं चल रही हैं। ग्वालियर जबलपुर समेत प्रदेश के दूसरे शहरों में दिन और रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट आई है।