अक्षय कुमार का डीपफेक वीडियो वायरल! बॉलीवुड सेलेब्स के डीपफेक वीडियो रुकने का नाम ही नहीं ले रहे। रश्मिका मंदाना कटरीना कैफ और नोरा फतेही समेत कई एक्ट्रेसेस के बाद अब एक्टर अक्षय कुमार को डीपफेक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में अक्षय किसी ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म का ऐड करते नजर आ रहे हैं। एक्टर से जुड़े लोगों की मानें तो अक्षय ने कभी भी इस तरह का कोइ ऐड नहीं किया है। इस वीडियो के सोर्स की जांच जारी है। इस फर्जी सोशल मीडिया हैंडल और कंपनी के खिलाफ साइबर कम्प्लेन फाइल की गई है। हीरोइन पर पैसे लेकर कार्यक्रम में नहीं पहुंचने का आरोप धोखाधड़ी के एक मामले में फंसी फिल्म गदर की हीरोइन अमीषा पटेल को मुरादाबाद की अदालत से अग्रिम जमानत मिल गई है। अभिनेत्री पर 11 लाख रुपए बतौर फीस लेने के बाद भी कार्यक्रम में नहीं पहुंचने का आरोप है। इस मामले में इवेंट कंपनी के मालिक की ओर से परिवाद दर्ज किया गया था। हरियाणवी गाने पर थिरकते दिखे विद्युत जामवाल विद्युत जामवाल स्टारर फिल्म ‘क्रैक’ का एक और गाना रिलीज कर दिया गया है। मेकर्स ने फिल्म का गाना ‘रोम रोम’ रिलीज किया है। ये हरियाणवी सॉन्ग है जिसे एमसी स्क्वायर ने गाया है। एमसी स्क्वायर ‘हसल’ शो के विनर रह चुके हैं। गाने में विद्युत हरियाणवी डांस करते नजर आ रहे हैं। उनके साथ फिल्म ‘सनक’ की एक्ट्रेस रुक्मिणी मैत्रा और ‘जंगली’ की एक्ट्रेस पूजा सावंत डांस करती नजर आ रही हैं। इस गाने के लिए विद्युत ने अपनी कोस्टार्स को कास्ट किया है। जिंदा हैं पूनम पांडे पब्लिसिटी स्टंट थी डेथ न्यूज पूनम पांडे जिंदा हैं। एक्ट्रेस ने शनिवार दोपहर सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया। पूनम ने कहा उन्होंने कैंसर अवेयरनेस फैलाने के लिए यह पब्लिसिटी स्टंट किया था। पूनम ने एक और वीडियो शेयर करते हुए सभी से माफी भी मांगी है। #RomRom #MCSQUARE #VidyutJammwal