Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
30-Jan-2024

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्य तिथि के अवसर पर मुख्यमंत्री आवास में उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि गांधी जी ने सत्य एवं अहिंसा के मार्ग पर चलने के लिए सबको प्रेरित किया राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर कांग्रेस आज जीतेगा भारत हारेगी नफरत अभियान के तहत सर्वधर्म प्रार्थना सभा और ‘शहीद सम्मान मार्च’ का आयोजन किया गया ये मार्च गांधी पार्क से घंटाघर और वापस गांधी पार्क तक ‘शहीद सम्मान यात्रा’ निकाली गई इस कार्यक्रम में देहरादून के एक दर्जन से ज्यादा सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों के अलावा कांग्रेस सपा और वामपंथी पार्टियों के वरिष्ठ नेताओं ने हिस्सा लिया। देहरादून के कांग्रेस मुख्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर यूथ कांग्रेस के द्वारा कुछ युवाओं को जॉइनिंग कराई गई।... यूथ कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता नवीन रमोला ने कहा आगे भी हमारे युवा कांग्रेस पार्टी को आगे बढ़ाने का काम करेंगे।... उत्तराखंड सरकार की जितनी भी नीतियां है वह युवा विरोधी है।... युवाओं को जोड़ने से आने वाले लोकसभा चुनाव में भी इसका फायदा हमारी पार्टी को मिलेगा। हमारी पार्टी को सरकार की दमनकारी नीतियों के खिलाफ लड़ना है भाजपा ने यूसीसी ड्राफ्ट सौपें जाने और विधानसभा सत्र में पेश करने की घोषणा का स्वागत किया है । प्रदेश प्रवक्ता व धामी सरकार में दर्जाधारी मंत्री मधु भट्ट ने सीएम धामी का आभार व्यक्त करते हुए कहा देवभूनिवासियों से किया एक और वादा पूरा करने का समय आ गया है। भट्ट ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि समान नागरिक संहिता भाजपा की वैचारिक और सैद्धांतिक प्रतिबद्धता है । जनता को एक समान कानून व्यवस्था देना मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के नेतृत्व में पार्टी का विधानसभा चुनाव के दौरान देवभूमि से किया वादा है । देहरादून पुलिस यातायात नियमों के प्रति आम जनता को जागरूक करने के लिए सड़क सुरक्षा माह का अभियान चला रही है जो कि 15 जनवरी से लेकर 14 फरवरी तक चलाया जा रहा है इसी अभियान के क्रम में आज देहरादून. घंटाघर चौक पर एक दिवसीय बाल इंस्पेक्टर अभियान चलाया गया जिस के तहत स्कूल में पढ़ने वाले दो छात्रों को यातायात अधिकारी की ज़िम्मेदारी सौंपी गयी