क्षेत्रीय
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी मंगलवार को मध्य प्रदेश के दौरे पर रहे । इस दौरान उन्होंने राजधानी भोपाल के लाल परेड मैदान में विभिन्न सड़क परियोजनाओं का भूमि पूजन एवं शिलान्यास किया । नितिन गडकरी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पीथमपुर में लॉजिस्टिक पार्क बनाया जाएगा । इसके अलावा उन्होंने राजधानी भोपाल के बड़े तालाब के ऊपर केवल कार चलाने की बात भी कही । इतना ही नहीं उन्होंने मध्य प्रदेश को करीब 10000 करोड़ से अधिक की सड़कों की सौगात दी।