Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
30-Jan-2024

केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के दौरे को लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने उन पर हमला बोला है जीतू पटवारी ने बयान देते हुए कहा कि 2014 में बीजेपी ने नारा दिया था । बहुत हुई महंगाई की मार अबकी बार मोदी सरकार ।।। लेकिन इतने दिन हो गए भारत की जनता को क्या महंगाई से राहत मिली क्या उसे रोजगार हासिल हुआ ... ठीक उसी तरह नितिन गडकरी जो भी रोड बनाते हैं वह बगैर टोल टैक्स के नहीं बनती है हर सड़क पर 60 किलोमीटर चलने पर व्यक्ति को चुकाना होता है टोल टैक्सपुल से निकलने पर देना होता है टोलकेंद्र सरकार आम जनता से जीएसटी कर वसूल कर बनती है बजट तो गडकरी टोल टैक्स वसूलकर बनाते हैं सड़के यदि वास्तविकता में जनता को राहत देने के लिए कोई विकास कार्य होता है तो कांग्रेस पार्टी उसके साथ खड़ी है ।