Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
30-Jan-2024

कांग्रेस की अंतरकलह किसी से छुपी नहीं है । इसका एक ओर नमूना सोमवार को देखने को मिला । जब दिग्विजय सिंह और कमलनाथ के समर्थक प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आपस में भिड़ गए । कमलनाथ समर्थक अनुसूचित जाति के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप अहिरवार और दिग्विजय सिंह के समर्थक और कांग्रेस प्रवक्ता शहर यार खान के बीच जमकर लात घुसे चले । इन दोनों नेताओं के बीच अपने-अपने आकाओं को लेकर जुबानी जंग लात घुसो तक जा पहुंची। कांग्रेस की इस घटना को लेकर भाजपा नेता नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट कर कांग्रेस पर निशाना साधा उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि कांग्रेस की जूतम पैजार हाथापाई गाली गलौज वाले संस्कृति एक बार फिर उजागर हुई है । तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस नेताओं की लड़ाई झगड़े को लेकर कांग्रेस कमेटी ने भी दोनों नेताओं को कारण बताओं नोटिस जारी कर दिया है नोटिस जारी करते हुए लिखा गया है कि दोनों नेताओं द्वारा जो अनुशासनहीनता की गई है। उसका जवाब 7 दिनों के अंदर दोनों नेताओं को देना है अगर 7 दिनों के अंदर दोनों नेता जवाब नहीं देते हैं तो फिर दोनों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी ।