क्षेत्रीय
मंगलवार को केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी मध्य प्रदेश के दौरे पर रहे । उन्होंने जबलपुर और भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास किया । उनके भोपाल दौरे को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सवालिया निशान खड़े किए । उनके आरोपों पर मंत्री कृष्णा गौर ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है और कांग्रेस झूठ की राजनीति करती है । केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी जी ने मध्य प्रदेश के दौरे पर आने से प्रदेश को करोड़ों रूपए की सौगात दी है । इतना ही नहीं उनकी विधानसभा गोविंदपुरा में भी करीब 1239 करोड रुपए की लागत से अयोध्या बायपास रोड का भूमि पूजन किया गया है जो 10 लेन बनेगा ।