1. न्याय मांगने सड़क पर उतरे विधायक सुनील उइके भारत जोड़ो न्याय यात्रा की शुरुआत जुन्नारदेव विधायक सुनील उइके द्वारा रामपुर से की गई जिसका समापन हिंगलाज मंदिर में होना है। दो दिवसीय इस न्याय यात्रा में क्षेत्र में लगातार बंद होती कोयला खदानों एवं बेरोजगारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्त्री एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति दमुआ को पूर्ण तहसील एवं विकासखंड का दर्जा दिलाने हेतु एवं अन्य मुद्दे को लेकर भाजपा नीत प्रदेश एवं केंद्र सरकार द्वारा इन समस्याओं के समाधान हेतु मांग की गई है। अगर सरकार इन मुद्दों पर ध्यान नहीं देती है। तो इस लड़ाई को रोड से लेकर कोर्ट तक ले जाने की बात कही गई। विधानसभा क्षेत्र के रामपुर दमुआ एवं जुन्नारदेव को उजड़ने से बचने के लिए संयुक्त मोर्चे के साथ कांग्रेस द्वारा न्याय यात्रा की शुरुआत की गई। विधायक सुनील उइके ने जब तक क्षेत्र में नई खदानें शुरू नहीं हो जाती तब तक इस लड़ाई को जारी रखने की बात कही गई अभी या दो दिवसीय यात्रा वैकल्पिक है इसके बाद आगामी योजना बनाकर इस लड़ाई को लड़ा जाएगा। 2. सालों से नही मिली स्कॉलरशिप कैसे भरें फीस आज गर्ल्स कॉलेज की छात्राओं ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर स्कॉलरशिप की समस्या को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। छात्राओं ने बताया कि गर्ल्स कॉलेज में अध्यनरत 80 फ़ीसदी छात्राओं को पिछले कई सालों से छात्रवृत्ति नहीं मिल रही है जिसके कारण उन्हें आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में वे कॉलेज की फीस भी भरने में असमर्थ हैं। छात्राओं ने ज्ञापन के माध्यम से कलेक्टर से मांग की है कि फीस माफ की जाए या तो छात्रवृत्ति दी जाए। 3. ट्रक में भरे थे 46 गौवंश 3 की दम घुटने से मौत सिंगोडी चौकी पुलिस ने गौवंश का अवैध परिवहन करते ट्रक पकड़ा जिसमें चालक सहित तीन तस्कर को पकड़ा गया। ट्रक में 46 गौवंश क्रूरता पूर्वक भरे हुए थे जिनमे 3 की मौत हो चुकी थी। जानकारी के अनुसार ट्रक को हिंदु संगठन द्वारा बायपास पर रोका गया पर ट्रक नही रुका और सिंगोड़ी की तरफ भाग निकला पुलिस को सूचना मिलते ही ट्रक को समय रहते पकड़ लिया गया। खबर है कि गौवंश को महाराष्ट्र ले जाया जा रहा था जिन्हें सिंगोड़ी पुलिस और हिन्दू सेना की सहायता से कृष्ण बलराम गौशाला पटनिया में सुरक्षित उतार दिया गया। 4. नवविवाहिता ने खाया जहर मौत कोतवाली थाना अंतर्गत 25 वर्षीय नवविवाहित महिला की जहर के खाने से मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार मंजू यादव का विवाह राजेश यादव से आठ माह पहले हुआ था जो सोनपुर में रह रही थी। अज्ञात कारणों के चलते महिला ने इतवार को जहर का सेवन कर लिया था जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान आज महिला की मौत हो गयी। 5. समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक संपन्न समय सीमा प्रकरणों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में सीईओ जिला पंचायत एवं अपर कलेक्टर सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय एवं जिला मुख्यालय के अधिकारी उपस्थित थे। जिला पंचायत सीईओ पार्थ जैसवाल ने जनआकांक्षा पोर्टल में दर्ज समय सीमा प्रकरणों की विभागवार विस्तृत समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि सभी प्रकरणों का निराकरण समय सीमा के अंदर करें। 6. राज्यस्तरीय कायाकल्प टीम ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण जिला अस्पताल में कायाकल्प अभियान के तहत आज राज्यस्तरीय कायाकल्प टीम ने अस्पताल का निरीक्षण किया और अस्पताल की व्यवस्थाओं ओपीडी से लेकर आईपीडी तक सभी वार्डो का जायजा लिया। इसके साथ ही आयुष्मान कार्ड से संबंधित जानकारी एवं ओपीडी पर्ची बनाने में लगने वाले समय जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं की बारीकी से जांच की गयी। टीम द्वारा निरीक्षण के दौरान प्रत्येक वार्ड में जाकर व्यवस्थाओं को देख गया व मरीजों से फीडबैक भी लिया गया। 7. पेंशनर्स एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन वरिष्ठ नागरिक पेंशनर एसोसिएशन द्वारा आज सात सूत्रीय लंबित मांगों का मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। इसके अलावा मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ राज्य पुनर्गठन अधिनियम में बदलाव को लेकर जल्द निराकरण करने की मांग की गई। इस दौरान एसोसिएशन के सदस्य बड़ी संख्या में मौजूद थे। 8. नौ दिवसीय शिव पुराण कथा का हुआ समापन परासिया रोड स्थित श्री सृष्टि माता मंदिर प्रांगण में 9 दिवसीय श्री शिव पुराण कथा का आयोजन किया जा रहा था। शिव महापुराण कथा वाचक पंडित श्रवण शास्त्री द्वारा भगवान शिव की महिमा का बखान किया गया जिसके बाद आज हवन पूजन और प्रसाद वितरण के बाद कथा का समापन हुआ।