गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के मुख्य कार्यक्रम में उत्पन्न हुए विवाद के बाद शनिवार को भीम आर्मी भारत एकता मिशन के प्रदेश महासचिव नरेंद्र सिंह सूर्यवंशी एवं जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र अहिरवार के नेतृत्व में करीब 500 से अधिक कार्यकर्ताओं ने भीम आर्मी के विधानसभा अध्यक्ष शिवा अहिरवार और उनके साथियों पर झूठा मामला बनाने एवं डॉ बाबासाहेब का गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में सम्मान नहीं दिए जाने को लेकर जंगी विरोध प्रदर्शन किया गया। भीम आर्मी कार्यकर्ताओं का जुलूस डॉक्टर अंबेडकर प्रतिमा झुनकू पुल से शुरू हुआ जो मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए नगर की मुख्य सड़क से होते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचा जहां एसडीएम गगन बिसेन एवं एस.डीओ.पी.को भीम आर्मी एकता मिशन के प्रदेश महासचिव नरेंद्र सिंह सूर्यवंशी एवं जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने सेकड़ो कार्यकर्ताओ के साथ ज्ञापन सौंपा। के संरक्षक चंद्रशेखर आजाद रावण भी देवरी आएंगे और बड़ा आंदोलन होगा।