वायरल वीडियो के आधार पर जांच में आया सच धान चोरी के मामलें में एक और एफआईआर दर्ज धान उपार्जन कार्य में उत्कृष्ट कार्य के लिये किया सम्मानित माता यशोदा मेमोरियल इंग्लिस स्कूल परसवाड़ा का वार्षिकोत्सव सम्पन्न शनिवार दोपहर में धान विक्रय का एक वीडियो वायरल सामने आया। इस वीडियो की सत्यता के लिए कलेक्टर ड़ॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने सम्बंधित विभागों को जांच के निर्देश दिए। जांच के बाद वाहन चालक व दुकान संचालकों पर धान चोरी के मामलें में भादवि की धारा ३७९ के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई है। कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री सुनील किरार से प्राप्त जानकारी के अनुसार २७ जनवरी को बैहर के बंजारी में शासकीय धान की बोरियो को चाय-नाश्ता की दुकानों में विक्रय करने का वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो की सत्यता के लिए उनके अलावा जिला विपणन अधिकारी श्री हीरेन्द्र रघुवंशी रूपझर थाना प्रभारी श्री वीरेंद्र बरकड़े और सहायक उपनिरीक्षक मंडी श्री मनोज पटले द्वारा संयुक्त रूप से जांच की गई। संयुक्त टीम द्वारा मौके पर चाय-नाश्ता की दुकान में २६ धान की बोरिया पायी गयी। इन २६ बोरियों को विधिवत जब्त किया गया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुलना ग्राउंड में आयोजित मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा के हस्ते बैंक सीईओ आरसी पटले को धान उपार्जन कार्य में उत्कृष्ट कार्य करने के चलते प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान बैंक भवन में उत्कृष्ट रोशनी किए जाने को लेकर तृतीय स्थान मिलने पर शील्ड और प्रमाण पत्र भी दिया गया। श्री पटले ने बताया कि बैंक मुख्यालय में बैंक कर्मचारियों की उपस्थिति में झंडा वंदन किया गया। तत्पश्चात मुख्य समारोह में झांकी का प्रदर्शन किया गया। झांकी में पैक्स ऑनलाइन और जन औषधि केंद्र का जीवंत प्रदर्शन किया गया। माता यशोदा मेमोरियल इंग्लिस स्कूल परसवाड़ा का वार्षिक उत्सव विगत रात्रि शानदार रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ सम्पन्न हुआ इस निजि शिक्षण संस्था के संचालक धरमचंद राठौर अध्यक्ष पालक शिक्षक संघ के मुख्यातिथ्य में मां सरस्वती के छाया चित्र पर माल्यार्पण के साथ प्रारम्भ हुआ अपने मुख्यातिथ्य उदबोधनों में मंचासीन अतिथियों ने कहा कि बच्चों को अच्छा नागरिक बनाने में माता-पिता के बाद शिक्षण संस्थानों का अहम योगदान होता है। शिक्षकों को बच्चों को संस्कारवान बनाने गुणवतापरक शिक्षा देनी चाहिए। विद्यालय संचालन समिति के सदस्य राजाराम अमूले ने स्कूल की वार्षिक गतिविधियों पर प्रकाश डाला। पिछले १० वर्षों से चली आ रही परंपरा को कायम रखते हुए प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी जिला मुख्यालय से ५ किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत भरवेली जैसे छोटे ग्राम में बाबा ताजुद्दीन का जन्मदिन अलग अलग जगहो पर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।जहा विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन किए गए। इसी कड़ी में कौमी एकता के प्रतीक महान सूफी संत हजरत बाबा सैयद मोहम्मद ताजुद्दीन बाबा का जन्मदिन बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ हर साल की तरह इस साल भी वार्ड नं १४ स्तिथ आस्ताने मुबारक में। मनाया गया।जहा सबसे पहले ग़ुस्ल मुबारक दिया गया उसके बाद मिलाद शरीफ जामा मस्जिद के इमाम मौलाना अजीज साहब के द्वारा पढ़ी गई। फिर परचम कुशाही चादर पेश की गई।जहा बाबा ताजुद्दीन के जन्मदिन का केक काटा गया और लंगर आम कराया गया जिसमें सभी धर्म और मजहब के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए ।