क्षेत्रीय
10 जनवरी को भोपाल के अयोध्या बायपास के नजदीक मिनाल रेजिडेंसी में सात महीने के बच्चे को खींचकर कुत्ते उसे खा गए थे। इस घटना के बाद से ही भोपाल में लगातार आवारा कुत्तों को लेकर लोग आक्रोशित हैं। पूर्व सीएम उमा भारती ने कुत्तों के हमले में मृत बच्चे के परिवार से बिलखिरिया स्थित घर पर मुलाकात की। उमा भारती ने इस घटना को मिनाल रेजिडेंसी प्रबंधन की लापरवाही और क्रिमिनल नेग्लिजेंसी आपराधिक लापरवाही बताते हुए सीएम डॉ. मोहन यादव से चर्चा करने की बात कही ।