स्थानीय सिंधु भवन में कांग्रेस का कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ वन विभाग ने किया भालू का रेस्क्यू गणतंत्र दिवस पर निकाली गयी भाईचारा रैली स्थानीय सिंधु भवन में रविवार को कांग्रेस का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें जिले पदाधिकारी सहित कार्यकर्ता शामिल हुए। वही सम्मेलन में प्रमुख रूप से बालाघाट की विधायक अनुभा मुंजारे बैहर विधायक व कांग्रेस कमेटी जिला अध्यक्ष संजय उइके वारासिवनी विधायक विवेक विक्की पटेल कांगे्रस कमेटी कार्यकारी अध्यक्ष राजा सोनी शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्याम पंजवानी कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष सौरभ लोधी सहित अन्य पदाधिकारी व दर्जनों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे जहां सभी की मौजूदगी में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर विचार विमर्श किया गया है। जब पूरे देश में गणतंत्र दिवस समारोह मनाया जा रहा था उसी समय एक भालू फेंसिंग वायर में फंसकर निकालने में असमर्थ था ग्राम कोंदुल का है जहां एक व्यक्ति जंगल गया था तो उसने देखा कि एक भालू फंसा है तो उसने इसकी सूचना व विभाग को दी मौके में उपस्थित वन परिक्षेत्र अधिकारी पश्चिम बैहर सामान्य गंधर्व भट्ट द्वारा मौके में उपस्थित जनता को समझाया गया ग्रामीण दूर रहेंगे सिर्फ रेस्क्यू टीम भालू को हैंडल करेंगे फिर रेस्क्यू टीम ने सबसे पहले वायर को काटा फिर भी भालू वहां से नहीं निकला फिर भालू के बाल को काटा गया जिससे भालू निकालकर जंगल की ओर चला गया। चरेगांव में राज्य स्त्री के क्रिकेट टूर्नामेंट आज शनिवार को समापन हुआ जहां टूर्नामेंट में ६० टीमों ने अलग-अलग जिलों से आकर भाग लिया था जिसमें शनिवार को चरेगांव एवं पादरीगंज दोनों टीमों के बीच में फाइनल मुकाबला हुआ जहां यह मैच १६ ओवरों का था जिसमें चरेगांव टीम ने १०९ रन बने एवं पादरीगंज टीम ने केवल १६ ओवर में ७८ रन ही बनाई २२ और और ३१ रन से पराजित हो गई प्रथम पुरस्कार के रूप में ₹५०००० की राशि परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक मधु भगत के द्वारा दी गई एवं विजेता टीम को ₹२५००० की राशि दी गई २६ जनवरी गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर के सर्व धर्म सर्व समाज के सैकड़ों नागरिकों के साथ सर्व धर्म नारी शक्ति महासंघ मुंडी माई जनता की आवाज संगठन ने भाईचारा प्यार मोहब्बत का पैगाम देने के लिये मुंडी माई से सद्भभावना रैली निकाली गई सर्व समाज के ग्राम वासियों ने यह बता दिया कि भरवेली क्षेत्र में भविष्य में भी कभी इस तरह की नफरत फैलाने वाले लोगों के साथ नहीं रहेगी भरवेली की इतिहास में पहली बार हुआ है इस रैली को पूर्व में हुई घटना से भी जोड़कर देखा जा रहा है जिसका आक्रोश लोगों में साफ देखा गया और ज्यादा से ज्यादा लोगों ने आकर इस रैली में हिस्सा लिया तहसील परसवाङा के जनपद पंचायत आजीविका मिशन कार्यालय मे जेंडर कैंपेन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान सर्वप्रथम माता सरस्वती की पुजा अर्चना कर पुष्प अर्पित करते हुये दीप प्रज्ज्वलित किया गया । इस अवसर पर आजीविका मिशन के विकासखण्ड समन्वयक संदीप चौरसिया के द्वारा कैंपेन को मार्गदर्शन प्रदान किया गया । बिरसा मुंडा क्लब चीनी के तत्वाधान में दो दिवसीय कबड्डी मैच का आयोजन किया गया । इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि गणेश राहंगङाले जनपद सदस्य व विशिष्ट अतिथि प्रमिला राम उइके सरपंच ग्राम पंचायत चीनी रही । बताया जा रहा है कि ग्राम चीनी में संपन्न हुए दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता में तकरीबन ४२ क्षेत्रीय टीमों ने हिस्सा लिया प्रतियोगिता का फाइनल मैच डोरा और केसलई के बीच में हुआ जिसमें प्रथम स्थान पर डोरा की टीम द्वितीय स्थान पर केसलई की टीम तृतीय स्थान पर चीनी की टीम और चतुर्थ स्थान पर अरंडिया की टीम रही। प्रतियोगिता में विजेता टीमों को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने हेतु नगद पुरस्कार प्रदान किए गए । परसवाड़ा के कन्या शिक्षा परिसर में ७५वां गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । इस अवसर पर सर्वप्रथम प्रातःकाल ध्वजारोहण किया गया जिसके पश्चात विद्यालय की छात्राओं द्वारा आगंतुक अतिथियों का पुष्प गुच्छों से स्वागत किया गया । स्वागत के पश्चात छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया