Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
27-Jan-2024

1. अल्प प्रवास पर छिंदवाड़ा पहुंचे प्रदेश मंत्री प्रहलाद पटेल आज देर शाम प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल का अल्प प्रवास पर छिंदवाड़ा आगमन हुआ जहां कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह उनका स्वागत किया। इसके बाद पहलाद पटेल भाजपा कार्यालय पहुंचे और लोकसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं की बैठक ली एवं उनमें जोश भरा। बैठक के बाद प्रहलाद पटेल बैतूल के लिए रवाना हो गए। 2. महिला आरक्षक की सड़क दुर्घटना में मौत पांढुर्णा अंतर्गत सीमा क्षेत्र की बड चिचोली चौकी में पदस्थ महिला आरक्षक सीमा मरकाम कि शुक्रवार की रात में बैतूल जिले के हीवर खेड़ी के पास दुर्घटना में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार महिला आरक्षक शुक्रवार रात्रि ही चिचोली चौकी से कार चलाते हुए बैतूल जिले के अपने ग्रह ग्राम जा रही थी तभी हीवरखेड़ी के पास तेज गति से जा रही कार डिवाइडर से टकरा गई डिवाइडर से टकराने के कारण दुर्घटना स्थल पर ही महिला आरक्षक सीमा की मौत हो गई। 3. पहले खड़ी ट्राली से टकराई कार फिर बच्चे को रौंदा पुलिस थाना उमरेठ अंतर्गत ग्राम उमरेठ में ही मोरडोंगरी मार्ग पर विद्युत सब स्टेशन के सामने अनियंत्रित होकर i20 कार किनारे खड़े ट्रैक्टर की ट्राली से टकरा गई इसके बाद पास ही खड़े 8 वर्षीय बच्चे को ठोकर मार दी जिससे बच्चा बुरी तरह घायल हो गया। घायल बच्चे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परासिया ले जाया गया जिसे जिला अस्पताल छिन्दवाड़ा रेफर कर दिया गया। जहां बच्चे के सिर का सिटी स्कैन कर उपचार जारी है। 4. गोदाम में आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख गुरुवार की देर रात खजरी के वार्ड नंबर 2 में टेंट हाउस गोदाम में आग लगने का मामला सामने आया है मिली जानकारी के अनुसार अज्ञात कारणों से देर रात गुलमोहर लॉन के पीछे न्यू स्टार डेकोरेशन के गोदाम में आग लग गयी जिससे लाखों का माल जलकर खाक हो गया। गोदाम मालिक शेख महबूब ने बताया कि आग लगने से गोदाम में रखा सामान जलकर राख हो गया वहीं आग लगने का कारण अब तक पता नही लग पाया है। 5. संतरांचल में तेंदुए की दहशत संतरांचल में पिछले दो सप्ताह से तेंदुए ने कोहराम मचा रखा है। रामपेठ निमनी बेरडी के गांव में 20 से ज्यादा बकरियों और बछड़ों के बाद अब ग्राम कुड्डम में तेंदुए ने एक ही रात में दो बछड़ों को शिकार बनाया है। लगातार पालतु मवेशियों का शिकार होने से अब ग्रामीणों में दशहत का माहौल बना हुआ है। वहीं ग्रामीणों में आक्रोश जताया है कि विभाग गशत के नाम से सिर्फ खानापूर्ती कर रहा है और तेंदुए ग्राम में घुसकर मेवेशियों का शिकार कर रहा है। 6. 15 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आज से शुभारंभ सेवा संस्कार समिति एवं रॉयल क्लब द्वारा कई वर्षों से क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है इसी क्रम में इस वर्ष भी पीजी कॉलेज मैदान में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है जिसमे 48 टीमों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया है। जिसमे विजेताओ को प्रथम पुरस्कार एक लाख रुपए द्वितीय पुरस्कार 50000 रुपए दिया जाएगा। कार्यक्रम की शुरुआत में पूर्व केबिनेट मंत्री चौधरी चंद्रभान सिंह और समिति अध्यक्ष शंटी बेदी उपस्थित थे। 7. शहीदों के परिवारों को रेल्वे कर्मचारियों ने किया सम्मानित दक्षिण पूर्व रेलवे इंस्टिट्यूट द्वारा कल देर शाम को एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें शहीदों के परिवारों को सम्मानित किया गया व जिले भर से आए बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम देशभक्ति गीत एवं विधाओं में हिस्सा लिया। 8. प्रोत्साहन राशि से की बुजुर्गों और दिव्यांगों की सेवा फेविकोल चैम्पियंस क्लब द्वारा कड़ाके की ठंड में वृद्धाश्रम पहुंचकर बुजुर्गों को गर्म कपड़े वितरित किये गए इसके साथ ही आधार फाउंडेशन विशेष विद्यालय में सभी को भोजन कराया गया। फेविकोल चैम्पियंस क्लब के बीडीई राजेश यादव ने बताया कि बेहतर परफ़ॉर्मेंस पर कंपनी ने क्लब को प्रोत्साहन राशि दी थी जिस राशि को क्लब ने बुज़ुर्गों और दिव्यांगजनों को गर्म कपड़े बांटे और भोजन कराया। 9. श्रद्धा संवर्धन रथ यात्रा का हुआ शुभारंभ अखिल विश्व गायत्री परिवार श्नतिकुंज हरीद्वार के मार्गदर्शन में गायत्री परिवार द्वारा 2026 में जन्मशताब्दी मनाई जानी है जिसके लिए मध्यप्रदेश के 55 जिलों में 201 रथ के माध्यम से यात्रा का अयोजन किया गया है। वहीं छिंदवाड़ा के 11 विकासखंड के लिए 7 रथों को तैयार किया गया है। जिनकी रथ यात्रा आज बस स्टैंड फवारा चौक ईएलसी सत्कार तिराहा माता मंदिर होते हुए गायत्री चेतना केंद्र पहुंची जहां यात्रा का समापन हुआ।