क्षेत्रीय
राजधानी भोपाल में आवारा कुत्ते आम जनता के लिए मुसीबत बनते जा रहे हैं पिछले कुछ दिनों से लगातार आवारा कुत्तों ने बच्चों पर हमला कर उन्हें जख्मी किया था इन घटनाओं में दो बच्चों की मौत भी हो चुकी है । स्ट्रीट डॉग को लेकर नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने बयान देते हुए कहा कि डॉग स्क्वायड की टीम लगातार अलग-अलग क्षेत्र में जाकर कार्रवाई कर रही है । इतना ही नहीं कुत्तों की नसबंदी से लेकर अन्य जो भी नगर निगम में प्रावधान है उन सभी तरीकों से कार्रवाई की जा रही है । स्ट्रीट डाग से किसी को खतरा न हो । उन्होंने पेट लवर से यह गुजारिश की है कि वह आवारा कुत्तों पर कार्यवाही में अवरोध उत्पन्न ना करें बल्कि सहयोग प्रदान करें । #nagarnigambhopal #mpnews #hindinews