धान चोरी के मामलें में शाखा प्रबंधक ने दर्ज कराई एफआईआर एमएलबी स्कूल में मनाया गया १४ वाँ राष्ट्रीय मतदाता दिवस तीन रंगों की सुंदर रोशनी में नहाया एसडीएम कार्यालय बुधवार देर रात कटंगी क्षेत्र में धान की चोरी की सूचना मिलने के बाद कलेक्टर ड़ॉ.श्री गिरीश कुमार मिश्रा ने तहसीलदार को जांच कर एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए थे। तहसीलदार छवि पंत ने रात करीब ११ बजे धान चोरी के मामलें में सेवा सहकारी समिति सिरपुर के शाखा प्रबंधक थानसिंह भलावी के साथ कटंगी थाने में एक लिखित आवेदन प्रस्तुत किया। थाने में प्रस्तुत किये आवेदन के अनुसार उपार्जन केंद्र सिरपुर से बुधवार को दोपहर करीब २ बजे ३२० क्विंटल ८०० बोरी धान लेकर वाहन क्र. एमपी-०७ एचबी-५६२९ में चालक अजय निवासी पाथरशाही थाना लालबर्रा चिखमारा ओपन कैंप मे धान खाली करने के लिए रवाना हुआ। वाहन चालक द्वारा ट्रक से ०५ बोरी धान चोरी कर ग्राम अगासी बांस की झाडी के पास रखी गई थी सूचना मिलने पर राजस्व खाद्य व सहकारिता विभाग के सयुंक्त दल द्वारा मौके पर जाकर पंचनामा तैयार किया गया। १४ वाँ राष्ट्रीय मतदाता दिवस स्थानीय महारानी लक्ष्मी बाई हायर सेकेंडरी स्कूल में जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में मनाया गया। मतदाता दिवस के अवसर पर मतदाता सूची में त्रुटि रहित कार्य करने वाले बीएलओ व सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी व रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गए। साथ ही १८ वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले नवीन मतदाताओं को सांकेतिक तौर पर नवीन मतदाता परिचय पत्र प्रदान किये गए। इसके अलावा निबंध प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर आए विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान भारत निर्वाचन आयोग श्री राजीव कुमार ने भी अपना ऑडियो जारी कर मतदाताओं को संदेश दिया। शासकीय भवनों पर रौशनी करने के निर्देश है। इन निर्देशों पर बालाघाट एसडीएम कार्यालय ने अपने शासकीय भवन को गज़ब की रोशनी से निखारा। कार्यालय के भवन पर देश के नक्शे की प्रतिकृति को दिखाया गया है। जिस पर तीन रंगों की रौशनी पड़ रही है। तिरंगे की रौशनी में सुंदर सा दिखाई देने लगा है। भवन पर की गई रौशनी आकर्षण का केंद्र है। जिले में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत राष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन कलेक्टर सभाग्रह में २४ जनवरी बुधवार को किया गया। जिसमें प्रदेश एवं देश के विकास में बेटियो की सहभागिता महत्व एवं परिवारिक दायित्व संबंधी विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। कार्यशाला में जिले की अनेक बालिकाओं को उनके विभिन्न उत्कृष्ट कार्य के लिये सम्मानित कर प्रशस्ति पत्र वितरण किया गया।