1. गणतंत्र दिवस पर राज्यमंत्री करेंगे ध्वजारोहण गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह प्रतिवर्षानुसार 26 जनवरी को गरिमामय रूप से स्थानीय पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित किया गया जाएगा। जिसको लेकर प्रशासन और स्कूल कॉलेजों ने तैयारियां पूरी कर ली है। इस अवसर पर प्रदेश के संस्कृति पर्यटन धार्मिक न्यास व धर्मस्व विभाग के राज्य मंत्री धर्मेन्द्र भाव सिंह लोधी मुख्य अतिथि के रूप में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे। कलेक्टर मनोज पुष्प ने बताया कि 26 जनवरी के निर्धारित कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि का आगमन सुबह 8:58 बजे होगा तथा वे सुबह 9 बजे ध्वजारोहण राष्ट्रगान एवं सलामी लेने के बाद सुबह 9:05 बजे से 9:15 बजे तक परेड का निरीक्षण करेंगे। 2. पांचवी और आठवीं की परीक्षा को लेकर समीक्षा जनपद शिक्षा केंद्र में आज डीपीसी जे के इडपाचे द्वारा कक्षा पांचवी और आठवीं की परीक्षा के संबंध में समीक्षा बैठक ली गई जिसमें उन्होंने परीक्षा के परिणाम को बेहतर करने के लिए अधिकारियों का आवश्यक दर्शन निर्देश दिए। बैठक में FLN कार्यक्रम को लेकर भी समीक्षा की गई बैठक में सभी बीआरसी बीएसी और सीएसी मौजूद थे। 3. गणतंत्र की रौनकतिरंगा से सजा बाज़ार गणतंत्र दिवस को लेकर बाजारों में रौनक छा गई है बाजार में तिरंगा झंडा कैप हैंड बैंड हेयर बैंड आदि से बाजार सज गया है जिन्हें लेकर बच्चों और युवाओं में दिलचस्पी दिख रही है 26 जनवरी की तैयारी में स्कूल सरकारी दफ्तर सहित सभी तैयारीयो में जुटे हुए हैं। 4. राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर वरिष्ठ मतदाताओं और कर्मचारी हुए सम्मानित 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर शासकीय गर्ल्स कॉलेज छिन्दवाड़ा में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज पुष्प के मुख्य आतिथ्य में राष्ट्रीय मतदाता दिवस का जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कलेक्टर मनोज पुष्प द्वारा वरिष्ठ मतदाताओं का शॉल श्रीफल व पुष्पमाला से सम्मानित किया गया। वहीं नव मतदाताओं को वोटर आईडी कार्ड वितरित किए गए। विधानसभा निर्वाचन 2023 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों कर्मचारियों और बीएलओ को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में एसपी विनायक वर्मा सीईओ जिला पंचायत पार्थ जैसवाल अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी के.सी. बोपचे संयुक्त कलेक्टर ज्योति ठाकुर एसडीएम सुधीर कुमार जैन सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। 5. मंडी में अनाज चोरी के बाद व्यापारियों ने रोकी नीलामी लगातार चोरियों के बाद भी कुसमैली मंडी प्रबंधन प्रांगण के चारों ओर सुरक्षा की दीवार नहीं खड़ी कर सका है नतीजा मंगलवार की रात यहां चोरों ने पत्थर बरसा का प्रांगण में रखा 30 क्विंटल अनाज उठा ले गए। पिछले एक माह में दो बार चोरी का मामला सामने आ चुका है लेकिन इस बार चोरी होने से व्यापारियों का गुस्सा भी चरम पर है नाराजगी दिखाते हुए व्यापारियों ने बुधवार को पहले 1 घंटे तक मंडी में होने वाली नीलामी रोकी उसके बाद नुकसान की भरपाई के लिए मंडी प्रबंधन को एक सप्ताह की मौहलत दी गई। और यदि मिस्टेक समय में भरपाई नहीं होती है तो व्यापारी मंडी में अनिश्चितकालीन हड़ताल कर सकते हैं। 6. 50 दिन की बेटी का वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड लंदन में दर्ज हुआ नाम भारत में बेटियाँ अब सभी तरह की गतिविधियों में न सिर्फ हिस्सा ले रही हैं बल्कि अव्वल स्थान भी प्राप्त कर रही है ऐसे में प्रिया-मनीष बन्देवार द्वारा अपनी पुत्री समृद्धि बन्देवार के महज 50 दिनों की उम्र में सर्वाधिक शासकीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम तथा शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं से संबंधित जीवन उपयोगी दस्तावेज अर्जित कर समृद्धि बन्देवार का नाम वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड लंदन की संस्था में दर्ज होने का प्रमाण-पत्र प्राप्त किया गया है। मध्यप्रदेश शासन महिला एवं बालविकास की ओर से कलेक्टर मनोज पुष्प द्वारा समृद्धि बन्देवार को परिवार सहित वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड लंदन द्वारा जारी प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। 7. वरिष्ठ नागरिक संगठन की बैठक सम्पन्न वरिष्ठ नागरिक संगठन की बैठक आज कलेक्ट्रेट स्थित वरिष्ठ जन सुविधा केंद्र में संपन्न हुई। बैठक में संगठन के वरिष्ठ सदस्य के पुत्र रूपक मिगलानी को सम्मानित किया गया। रूपक ने मुंबई में हुई मैराथन दौड़ में हिस्सा लिया था और 42 किलोमीटर की दौड़ संपन्न की थी। इसके साथ ही यातायात मित्रों को जवाबदारी सौंपी गई। 8. सात दिवसीय शिव पुराण कथा का हो रहा आयोजन परासिया रोड स्थित श्री सृष्टि माता मंदिर प्रांगण में सात दिवसीय श्री शिव पुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है। आज शिव महापुराण कथा वाचक पंडित श्रवण शास्त्री द्वारा भगवान शिव की महिमा के विषय में वर्णन करते हुए शिव पार्वती प्रसंग और रुद्राक्ष की महिमा का वर्णन किया गया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर कथा का रसपान किया। 9. जहर खाने से युवक की मौत जहरीली दवा खाने के कारण एक युवक की उपचार के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई। अस्पताल पुलिस चौकी से मिली जानकारी के अनुसार कोयलांचल परासिया के बारंगा निवासी 22 वर्षीय अखलेश डेहरिया को जहरीली दवा खाने के कारण 20 जनवरी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। तीन दिन तक चले उपचार के बाद गुरूवार सुबह उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि युवक ने किन परिस्थितियों में जहरीली दवा का सेवन किया इसका खुलासा नहीें हो सका है। फिलहाल मर्ग कायम कर पंचनामा और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंंप कर मामले की जांच शुरू कर दी है।