सागर जिले में लगातार बीते दो वर्षों से मीडिया कर्मियों के साथ कथित रूप से अत्याचारों में बढ़ोतरी लगातार हो रही है। एवं पत्रकारों के द्वारा निष्पक्षता से खबरों के प्रकाशन करने पर अपराधियों द्वारा झूठे मामले बनवाए जा रहे हैं एवं दबाव बनाया जा रहा है यह लोकतंत्र के चौथा स्तंभ कहे जाने वाली मीडिया तंत्र पर यह कोठारा घात है ताजा मामला सागर जिले के वरिष्ठ पत्रकार पंकज सोनी न्यूज़ ग्राउंड जीरो न्यूज़ चैनल के संपादक के साथ जिला न्यायालय में शासकीय अधिवक्ता रामअवतार तिवारी के द्वारा बीते सोमवार को अभद्र भाषा एवं गंदी गंदी गालियां देकर उनके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया था जिसको लेकर पूरे सागर जिले के पत्रकारों में रोश व्याप्त है एवं घटना के संबंध में निंदा की जा रही है इसी के चलते देवरी में श्रमजीवी पत्रकार संघ अध्यक्ष मुबीन खान की अध्यक्षता में समस्त पत्रकारों ने गुरुवार को एकत्रित होकर महामहिम राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री के नाम से पुलिस अनुविभागीय अधिकारी देवरी को ज्ञापन सौंप कर मामले में पंकज सोनी को न्याय दिलाने एवं दोसी अधिवक्ता जिला अभियोजन अधिकारी राम अवतार तिवारी को पद से हटाने एवं उचित कार्यवाही करने की मांग की गई है। ज्ञापन देने वालों में वरिष्ठ पत्रकार लाल साहब लोधी कमलेश खरे संतोष विश्वकर्मा राकेश यादवअनुराग विश्वकर्माआशीष दुबे सतीश सेन कुलदीप नामदेव अमित ठाकुर नीरज जैन भोले प्रसाद सेनप्रवीण पाठकअंशुल दुबे अरविंद प्रभाकर नितिन ठाकुर त्रिवेंद्र जाट एवं श्रमजीवी पत्रकार संघ के सभी सदस्य उपस्थित रहे।