20 दिनों से लापता नाबालिक नागपुर से बरामद थाना देहात क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मोठार से 14 वर्षीय नाबालिक का 4 दिसंबर को अपहरण का मामला सामने आया था। परिजनों द्वरा पुलिस में शिकायत के बाद 20 दिनों से पुलिस द्वारा तलाश किए जाने पर नागपुर के पास से नाबालिक को दो अपहरणकर्ताओं के साथ बरामद किया गया। अब आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही है। निगम कमिश्नर का तबादला पीडब्ल्यूडी मंत्री के बने ओएसडी नगर निगम आयुक्त राहुल सिंह को राज्य प्रशासन द्वारा छिंदवाड़ा निगम आयुक्त से तबादला कर पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर राकेश सिंह का ओएसडी बनाया गया है। राहुल सिंह एक वर्ष से अधिक समय तक नगर पालिक निगम छिंदवाड़ा में आयुक्त के पद पर रहे इसके बाद आज वर्तमान में नगर निगम आयुक्त का कार्यभार कमलेश निर्गुड़कर उपायुक्त को सौंपा गया है। वहीं निगम के नए कमिश्नर की चर्चा में राजेश श्रीवास्तव का नाम सबसे आगे चल रहा है। भोपाल बना महा मुकाबला का विजेता मध्य प्रदेश शासन और शिक्षा विभाग एवं राजमाता सिंधिया शासकीय स्नातोत्तर कन्या महाविद्यालय छिंदवाड़ा के तत्वाधान में आयोजित राज्य स्तरीय कबड्डी महिला प्रतियोगिता के महा मुकाबले में भोपाल संभाग ने सभी टीम को हराकर अपने चारों मैच जीते और प्रतियोगिता में 8 अंकों के साथ विजेता होने का गौरव प्राप्त किया। वहीं प्रतियोगिता में 6 अंको के साथ उपविजेता जबलपुर टीम रही। प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले एवं पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि कुलपति डॉ लीला भलावीकार्यक्रम अध्यक्ष डॉ अजरा एजाज डॉ मेघराज निनामा कुलसचिव डॉ लक्ष्मी चंद प्राचार्य नोडल स्नातकोत्तर महाविद्यालय छिंदवाड़ा उपस्थित रहे। एमएलबी में दिया गया परीक्षा सम्बन्धी प्रशिक्षण माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा घोषित कार्यकम के अनुसार जिले में 5 और 6 फरवरी से हाईस्कूल और हायर सेकेण्डरी स्कूल परीक्षा का आयोजन किया गया है। ये परीक्षायें मण्डल द्वारा स्थापित जिले के 161 परीक्षा केन्द्रों में होगी। इस संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत पार्थ जैसवाल की अध्यक्षता में आज एमएलबी में सभी कलेक्टर प्रतिनिधियों की बैठक संपन्न हुई। बैठक में माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा परीक्षा संचालन के लिये उपयोग किये जाने वाले एप से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर जिला प्रबंधक ई-गवर्नेस अतुल शर्मा जिला शिक्षा अधिकारी जी.एस.बघेल समन्वयक संस्था प्राचार्य अवधूत काले और परीक्षा कार्य के सभी नोडल अधिकारियों के साथ सभी कलेक्टरप्रतिनिधि उपस्थित थे। आठवीं बटालियन में कैरियर गाइडेंस का हुआ आयोजन दिशा स्टूडेंट लर्निंग सेंटर द्वारा आज पुलिस परिवार और कम्युनिटी के बच्चों के लिए आठवीं बटालियन में करियर गाइडेंस संबंधी प्रशिक्षण दिया गया जिसमें 9 वी से 12वी व कॉलेज के विद्यार्थी शामिल रहे। इसी अवसर पर एसपी विनायक वर्मा द्वारा बच्चों के प्रश्नों के उत्तर दिए गए और लाइब्रेरी के लिए 100 पुस्तके भी दी गई। तनखा ना मिलने से नाराज महिला ने निगम के सामने दिया धरना वेतन न मिलने से नाराज़ महिला ने आज निगम के सामने अपने बच्चे के साथ धरना दे दिया। मिली जानकारी के अनुसार महिला ने वार्ड 48 में दैनिक वेतन पर काम किया था जिसके बाद महिला 3 महीने से निगम में वेतन पाने के लिए चक्कर लगा रही है जिसके बाद सुनवाई न होने पर आज महिला ने निगम के सामने धरना दे दिया वहीं महापौर विक्रम आहाके ने भुगतान करने का आश्वासन दिया। सांसद कप का दो फरवरी से होगा शुभारम्भ सांसद कप क्रिकेट टूर्नामेंट 2024 के आयोजन को लेकर आज पत्रकार वार्ता आयोजित की गयी जिसमे आयोजन समिति के अध्यक्ष मनीष पाण्डेय ने बताया कि 2 फरवरी से इंदिरा गांधी क्रिकेट मैदान में रंगारंग कार्यक्रम के साथ सांसद कप क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ होगा। जिसमे सांसद नकुलनाथ 4 फरवरी को टूर्नामेंट में सम्मिलित होकर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाएंगे इसके साथ ही जिला क्रिकेट संघ में पंजीकृत सभी 58 टीमों को क्रिकेट किट प्रदान करेंगे। प्रतियोगिता में जिले की सातों विधानसभा का प्रतिनिधित्व करते हुये 36 टीमें हिस्सा ले रही है। जिसमे टूर्नामेंट में प्रथम पुरस्कार के रूप में विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ एक लाख ग्यारह हजार एक सौ ग्यारह रुपये पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे। द्वितीय पुरस्कार उपविजेता टीम को पचपन हजार पांच सौ पचपन रुपये व उपविजेता ट्रॉफी प्रदान की जावेगी। सांस्कृतिक कार्यक्रम की छटा बिखरी सिंगोड़ी स्थित श्री बालाजी पब्लिक स्कूल में नन्हें विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। जिनमें सुंदर वेशभूषा में फैंसी ड्रेस बार्बी गर्ल्स डांस मैं निकला गड्डी लेके राम-सियाराम जैसे आदि मनमोहक प्रस्तुतियों ने अभिभावकों एवं दर्शकों की खूब तालियाँ बटोरी। इस अवसर पर संकुल प्राचार्य बी.एल. शीलू एस.आई धर्मेंद्र कुमार कुसराम विद्यालय प्राचार्या बी अनुराधा नायडू सहित समस्त शिक्षक स्टाफ की उपस्थिति रही। बकरी के कारण गई युवक की जान बकरी चराने गए एक युवक की आज संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। युवक का शव बकरी की रस्सी से लपटा मिला था। संभावना जताई जा रही है कि बकरी बांधने की रस्सी के दूसरा छोर युवक के गले में फंस गया था जिसके चलते बकरी के भागने पर युवक का गला घुट गया और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया है। घटना कुंडीपुरा थाना अंतर्गत देवर्धा ग्र्राम की बताई जा रही है जहां पर बकरी चराने गए युवक आकाश पिता राजू वर्मा की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। युवक का गला बकरी की रस्सी से लिपटा मिला था।