गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह मुल्ना स्टेडियम में होगा पीएचई मंत्री संपतिया उइके अपने बालाघाट प्रवास पर विभिन्न कार्यक्रमों में हुई शामिल बच्चों ने अनुभूति कार्यक्रम में आकर जाना वन एवम वन्यप्राणी का महत्व गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह अब पुनः मुल्ना स्टेडियम में आयोजित होगा। मुख्य समारोह के मुख्य अतिथि कलेक्टर ड़ॉ. गिरीश कुमार मिश्रा रहेंगे। बुधवार को अंतिम रूप से परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रमों सहित पुरस्कार वितरण आदि गतिविधियों की रिहल्सल की गई। फायनल रिहल्सल में मुख्य अतिथि बालाघाट एसडीएम श्री राहुल नायक ने परेड की सलामी ली। साथ ही परेड का निरीक्षण किया। इस दौरान एडीएम श्री ओपी सनोडिया व एएसपी श्री विजय डावर भी उपस्थित रहे। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री व मंडला विधायक श्रीमती संपतिया उइके का २४ जनवरी को बालाघाट आगमन हुआ। मंत्री उइके लांजी क्षेत्र के ग्राम कारंजा बाला साहब देवरस व भाऊराव देवरस की पवित्र भूमि में आयोजित नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में पहुंची। कारंजा में स्थित प्रकल्प के गौशाला सरस्वती शिशु मंदिर व जैविक खेती को देखा। इसके बाद वह दोपहर करीब ३ बजे जिला भाजपा कार्यालय पहुंची जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। तत्पश्चात वह कलेक्ट्रेट में विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली गई। इस दौरान केबिनेट मंत्री श्रीमती उइके ने कहा कि राज्यपाल ने पूरे म.प्र से आव्हान किया है कि सिकलसेल एनीमिया को जड़ से उखाड़ फेंकने का। जिले में ५० हजार लोगों का टेस्ट किया गया जिसमें ८०० पॉजीटीव पाये गये है। वर्तमान में मध्य प्रदेश शासन वन विभाग एवं इको डेवलपमेंट बोर्ड भोपाल के द्वारा अनुभूति कार्यक्रम का आयोजन स्कूली छात्र-छात्राओं को वन भ्रमण कर किया जा रहा है। कार्यक्रम का उद्देश्य स्कूल के छात्रो को भविष्य के लिए वन एवं वन्यप्राणी के प्रति संवेदनशील बनाना है इस कार्यक्रम में वनों के महत्व वन प्राणियों के महत्व के बारे में बच्चों को विस्तार जानकारी देना है। इसी तारतम में शासन के निर्देशानुसार वन वृत बालाघाट अंतर्गत उत्तर सामान्य वनमंडल बालाघाट के वन मंडल अधिकारी श्री अभिनव पल्लव उपमंडल अधिकारी प्रशांत साकरे के मार्गदर्शन उत्तर उकवा (सामान्य) परिक्षेत्र के वन परिक्षेत्र अधिकारी नितेश धुर्वे के द्वारा वन परिक्षेत्र उत्तर उकवा सामान्य अंतर्गत अनुभूति कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक परिक्षेत्र के अंतर्गत दो अनुभूति कार्यक्रम किया जाना है जिसमें से पहले कार्यक्रम आमानाला जलाशय में १९ जनवरी २०२४ को किया गया तथा द्वितीया अनुभूति कार्यक्रम २३ जनवरी २०२४ को लूद जलाशय में संपन्न कराया गया जिसमें स्कूली छात्र-छात्राएं शामिल हुए छात्र-छात्राओं की कुल संख्या २५२ थी जिन्होंने वन एवं वन प्राणियों के महत्व को करीब से जाना। मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं भू भास्कर यादव अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति एवं जिला न्यायाधीश बैहर के निर्देशन में स्थानीय ग्राम मुक्की में वन विभाग के द्वारा आयोजित अनुभूति कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय विद्यालय मलाजखंड के छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक गण की उपस्थिती में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं को माननीय न्यायाधीश श्रीमान अनुराग खरे व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खंड बैहर के द्वारा वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम एवं पर्यावरण विधि के साथ-साथ विधिक सेवा प्राधिकरण की योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं के द्वारा पर्यावरण को बचाने हेतु समस्त जनता समुदाय को नृत्य के माध्यम से संदेश दिया गया। महाराष्ट्र पुलिस द्वारा बालाघाट के व्यापारियों को अवैध रूप से प्रताडि़त करने एवं झूठे प्रकरण में शामिल करने के विरोध में चे बर ऑफ कामर्स एण्ड इंडस्ट्रीज बालाघाट के द्वारा बुधवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच एसपी समीर सौरभ को ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान चे बर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष अभय सेठिया ने बताया कि म.प्र में गुटका पान मशाला बेचना प्रतिबंधित नहीं है और महाराष्ट्र में प्रतिबंधित है। लेकिन महाराष्ट्र का व्यक्ति पकड़ाये जाने पर जिले के किसी भी व्यापारी का नाम बता रहा है तो महाराष्ट्र की पुलिस आकर उस व्यापारी को बिना जांच के पकडक़र ले जाकर प्रताडि़त कर रही है जो गलत है। हमारे द्वारा एसपी से मांग की है इस पर अंकुश लगाया जाये नहीं तो व्यापारी आंदोलन करने बाध्य होंगे।