स्वर्णपुरी सोनगढ़ गुजरात में चल रहे श्री आदिनाथ दिगंबर जिनबिंब पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव के छठवें दिवस 24 जनवरी को हजारों जिनवाणी तत्वरसिक जिनशासन सेवक मुमुक्षु भाई बहनों ने भक्ति भाव पूर्वक ज्ञान कल्याणक महोत्सव मनाया। जिनशासन सेवक दीपक राज जैन ने बताया कि प्रातः काल की मंगल बेला पर हस्तिनापुर नगरी है स्वामी नमोस्तु नमोस्तु नमोस्तु से गुंजायमान हो उठी जहां दिगंबर मुनिराज श्री आदिनाथ महाराज की राजा श्रेयांश के घर विधि लगी। आदिनाथ मुनिराज को राजा श्रेयांस सहित बड़ी संख्या में सैंकड़ों मुमुक्षु भाई बहनों ने नवधा भक्ति पूर्वक पड़गाहन कर भक्ति भाव पूर्वक आहार दान दिया। आहार दान के पश्चात मुनिराज आदिनाथ जी ने वन गमन किया जिनके साथ हजारों श्रावक - श्राविकाओं ने चंबर नृत्य तीन लोक के समस्त दिगम्बर महामुनिराजों का गुणानुवाद कर उन्हे नमोस्तु किया और उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। #hindinews #mpnews #gujraatnews #jainism #aadinath