Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
24-Jan-2024

छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा थाना अंतर्गत सिंगोड़ी चौकी क्षेत्र में जिंदा युवती का मर्डर के आरोप में उसके ही पिता और भाई को पुलिस ने हत्या के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।दरअसल अमरवाडा थाना के सिंगोडी चौकी के जोपनाला गांव निवासी कंचन उईके पिता बन्नू उईके 10 साल पूर्व ग्राम के रामस्वरूप डेहरिया के झांसे में आकर बिना बताएं भोपाल चल गई थी और वापस लौट कर नहीं आई युवती उस समय नाबालिग 14 साल की थी।लड़की के परिजनों ने सिंगोड़ी चौकी में गुमशुदा की रिपोर्ट दर्ज कराई थी और 10 साल तक युवती वापस आपने गांव नहीं पहुंची थी लेकिन युवती को किसी परिचित लोगों ने बताया कि तेरी हत्या के मामले में पुलिस ने पिता और भाई को गिरफ्तार कर जेल पहुंचा दिया हैं पिता और पुत्र को वापस लाने के लिए युवती जेल से बाहर रिहा करने को लेकर न्याय की शरण में पहुंची थी लेकिन पिता पुत्र को जमानत पर रिहा कर दिया गया था।और परिजनों ने न्यायालय में गुहार लगाई थी कि झूठे मामले में जेल भेज दिया है और जबकि हमारी बेटी जीवित है उन्होंने न्यायालय से मांग की थी कि तत्कालिक अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए तब न्यायालय ने मामला चल रहा था अपार सत्र न्यायाधीश संदीप कुमार के द्वारा एसडीओपी संतोश डेहरिया के द्वारा मामले की विवेचना की गई थी जिसकी वजह से पिता पुत्र को जेल जाना पड़ा था न्यायालय ने आदेश दिया है कि पुलिस महानिदेशक दोषी एसडीओपी के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई करें और पिता पुत्र को न्यायालय ने दोष मुक्त कर दिया है मामले की पर भी एडवोकेट सुबोध श्रीवास्तव राजू उईके द्वारा की गई थी।