क्षेत्रीय
अनुसूचित जाति विकास एवं जनजाति कार्य विभाग के जिला कार्यालय के पास बने छात्रावास में पठाई के लिए आई छात्रओं को किताब की जगह झाड़ू पकड़ा दी और उनसे साफ सफाई करवाई गई करवाई गई जब इस संबंध में जिला संयोजक हीरेन्द्र सिंह कुशवाह से पूछा गया तो बेशर्मी से इस कार्य को स्वछता अभियान से जोड़ दिया गया बाद में छात्रावास अधीक्षक से जानकारी लेने का बहाना बना दिया जबकि जिला प्रमुख का ऑफिस ओर छात्रावास मुश्किल से 25 फ़ीट दूर है पर अपनी गलती छुपाने के लिए बहाने पर बहाने बनाने लगे छोटी छोटी बच्चीयों के हाथों में झाड़ू पकड़ा कर परिसर ओर परिसर के बाहर झाड़ू लगावाई गई