पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए । उन्होंने बुधवार को अपने बंगले पर वोटिंग को लेकर सवालिया निशान खड़े करते हुए ईवीएम मशीन का डेमो कराया । गुजरात से आए टेक्नीशियन ने ईवीएम मशीन और बीवी पेट से डेमो कर मशीन से हेरा फेरी का प्रैक्टिकल बताया । दिग्विजय सिंह ने डेमो दिखाने के बाद पत्रकार वार्ता आयोजित कर निर्वाचन आयोग पर भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दबाव में काम करने का आरोप लगाया उन्होंने बयान देते हुए कहा कि वह लगातार 2003 से इस बात पर जोर दे रहे हैं कि ईवीएम मशीन भरोसेमंद नहीं है। और कई देशों ने ईवीएम मशीन को बैन कर दिया है । वहीं दिग्विजय सिंह द्वारा दिए गए बयान पर भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने पलटवार करते हुए कहा कि यह निर्वाचन प्रक्रिया पर सवाल खड़े कर जनता को भ्रमित करने का काम कर रहे हैं इस पर निर्वाचन आयोग को स्वयं संज्ञान लेते हुए दिग्विजय सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करनी चाहिए ।