Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
23-Jan-2024

1. न्याय दिलाने पदयात्रा पर निकलेंगे विधायक जुन्नारदेव विधायक सुनील उइके अपने क्षेत्र में बंद होती कोयला खदानों को लेकर पदयात्रा करने जा रहे हैंं इस आंदोलन में पेंच और कन्हान के पांच में से चार कर्मचारी संगठन उनके समर्थन में उतर आए हैं जो इस यात्रा में सहयोग करेंगे। रामपुर तानसी से हिंगलाज मंदिर तक लगभग 48 किलोमीटर यह यात्रा निकाली जा रही है जो 29 से 30 जनवरी तक होगी। इस संबंध में मंगलवार को होटल देव में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया था जिसमें जुन्नारदेव विधायक सुनील उइके ने बताया कि पिछले 20 सालों में पेंच और कन्हान की 42 खदान बंद हो चुकी है। केंद्र और भाजपा की डबल इंजन सरकार कोयला खदानों को बंद करने में लगी हुई है जिसके चलते कोयलांचल उजडऩे लगा है।कोयलांचल को उजडऩे से बचाने तथा कन्हान कोयला क्षेत्र को न्याय दिलाने के लिए वे अब दो दिवसीय पदयात्रा करने जा रहे हैं। इस पदयात्रा में श्रमिक संगठन भी शामिल होंगे। 2. असम में राहुल को रोकने पर शहर कांग्रेस ने किया धरना प्रदर्शन असम के मंदिर में प्रवेश करने से रोके गए राहुल गांधी की घटना को लेकर आज शहर कांग्रेस ने फव्वारा चौक पर असम मुख्यमंत्री के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर नारेबाजी कि। इस दौरान जिला अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे उपाध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी कांग्रेस अध्यक्ष पप्पू यादव सहित अन्य कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे। 3. नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 127 वी जयंती पर हुआ आयोजन भारत के स्वतंत्रता आंदोलन के नेता प्रेरक सुभाष चंद्र बोस की जयंती 23 जनवरी को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया जाता है करोड़ों भारतीयों को तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा जैसे जोशीले नारे देकर आजादी की लड़ाई कि धार को तेज किया था। पराक्रम दिवस पर नेताजी की आज 127 वी जयंती पर भारत विकास परिषद द्वारा सुभाष टापू छोटे तालाब में सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर एसपी विनायक वर्मा एडीएम के सी वोपाचे एवं समाज सेवियों और भारत विकास परिषद के सदस्यों द्वारा माल्यार्पण कर उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला गया। 4. देर रात तक शहर में रही रामलला के आगमन की धूम रामलाल के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सोमवार को देर रात तक शहर में धूम मची रही इसी क्रम में मोबाइल एसोसिएशन द्वारा मानसरोवर के सामने देवी जागरण का आयोजन किया गया जिसमें गायकों ने देर रात तक राम भजन और देवी गीतों के भजन गए। इसके अलावा पिपलेश्वर हनुमान मंदिर कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने देर रात को भव्य आतिशबाजी की गई साथ ही विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। 5. टैक्स जमा नही करने पर काटे नल कनेक्शन नगर निगम के राजस्व निरीक्षकों द्वारा विभिन्न वार्डो में कर जमा नही करने पर प्रतिदिन नल कनेक्शन काटने की कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में मंगलवार को कुकड़ा जगत जोन के वार्ड 3 में 2 नल कनेक्शन काटे गए। कार्यवाही के दौरान राजस्व निरीक्षक सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे। 6. ज्यादती मामले में आरोपी को आजीवन कारावास नाबालिग से ज्यादती के मामले में अपर सत्र न्यायाधीश जुन्नारदेव के न्यायालय ने आरोपी कल्लू उर्फ अर्जुन को पाक्सो एक्ट के तहत आजीवन कारावास और 2 हजार रूपए के अर्थदंड से दंडित किया है। प्रकरण में शासन की ओर से श्रीमती गंगावती डेहरिया सहायक जिला अभियोजन अधिकारी जुन्नारदेव एवं ऐजीपी पंकज श्रीवास्तव के द्वारा पैरवी की गई। उन्होंने बताया कि 10 जनवरी 2019 को पीडि़ता घर पर अकेली थी। तभी आरोपी ने नाबालिग को अकेली पाकर उसके साथ गलत काम किया। परिजनों को जानकारी लगने पर आरोपी मौके से भाग निकला। बाद में पीडि़ता ने परिजनों के साथ थाना पहुंचकर आरोपी के खिलाफ शिकायज दर्ज कराई। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पाक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर मामला न्यायालय में पेश किया। जहां न्यायालय ने आरोपी को पाक्सो एक्ट के अंतर्गत आजीवन कारावास एवं 2 हजार रूपये जुर्माने से दंडित किया। 7. दमोह सारणी मार्ग पर आरटीओ ने किए दो वाहन जप्त परिवहन विभाग द्वारा लगातार जिले की सीमा पर वाहनों की जांच की जा रही है इसी क्रम में आरटीओ द्वारा दमोह सारणी मार्ग पर वाहनों की बारीकी से जांच की गई जिसमें दो वाहनों से 5500 जुर्माना वसूला गया। वहीं एक मालवाहक पर बिना फिटनेस चलाए जाने पर दमोह थाने में जप्त कर लिया गया। इसके अलावा एक यात्री बस को परमिट शर्तों का उल्लंघन करने पर आरटीओ कार्यालय में जप्त कर लिया गया। 8. श्याम टॉकीज श्री राम मंदिर में हुआ विशाल भंडारे का आयोजन अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर युवा भाजपा नेता शंटी बेदी द्वारा श्याम टॉकीज स्थित श्री राम मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जहां पर हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।