ट्रक ड्रायवर से पूर्व विधायक भटेरे के भाई पर मारपीट का आरोप नेताजी सुभाषचंद बोस की जयंती पर क्रांतिकारी नेता कंकर मुंजारे ने निकाली रैली राहुल गांधी को मंदिर जाने से रोके जाने के खिलाफ कांग्रेस ने मौन धरना प्रदर्शन कर जताया विरोध ड्रायवर कंडक्टर युनियन के अध्यक्ष महेश सहारे के नेतृत्व में ट्रक ड्रायवरों ने एक ट्रक चालक के साथ लांजी के पूर्व विधायक रमेश भटेरे के भाई राकेश भटेरे द्वारा मारपीट किये जाने के विरोध में मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच एसपी को ज्ञापन सौंप उचित कार्यवाही करने की मांग की है। इस संबंध में पीडि़त ड्रायवर सलमान खान ने बताया कि मां एग्रो इन्उस्ट्रीज लांजी का गाड़ी चलाता है। १९ जनवरी को रात करीब ९ बजे श्रीराम राईस मिल बोलेगांव में काटा करवाने गया था। जहां राईस मिल के मालिक राकेश भटेरे ने मोबाइल चार्जिग में लगाने की बात पर मारपीट कर धमकी दी। जिसकी शिकायत लांजी थाना में की गई लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गई। वहीं ड्रायवर कंडक्टर युनियन के अध्यक्ष महेश सहारे ने कहा कि ट्रक चालक के साथ मारपीट करने वाले पूर्व विधायक के भाई पर कार्यवाही नहीं की गई तो वे समस्त वाहन चालकों के साथ आंदोलन करने बाध्य होंगे। नेताजी सुभाषचंद बोस की १२७ वीं जयंती के अवसर पर क्रांतिकारी नेता व पूर्व सांसद कंकर मुंजारे ने २३ जनवरी को डॉ. राम मनोहर लोहिया चौक से रैली निकाली। रैली हनुमान चौक से सुभाष चौक पहुंची जहां नेताजी सुभाषचंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। तत्पश्चात रैली कालीपुतली चौक पहुंची जहां आमसभा का आयोजन किया गया था। इस दौरान पूर्व सांसद कंकर मुंजारे ने नेताजी सुभाषचंद के जीवन पर प्रकाश डालते हुये कहा कि नेताजी ने भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्होंने कहा कि वे महान क्रांतिकारी नेता थे और नेताजी सुभाषचंद ने नारा दिया था कि तुम मुझे खून दो मैं तु हें आजादी दूंगा। आज हम उन्हीं क्रांतिकारियों के विचारधाराओं पर चलकर जिले के गरीब मजदूर व किसानों के हक अधिकार व अन्याय एवं शोषण के खिलाफ लगातार लड़ाई लड़ रहे है। अन्याय व अत्याचार के खिलाफ हमारी जान भी चली जाये तो हमें मंजूर है लेकिन हम अन्याय के खिलाफ आवाज उठाना बंद नहीं करेंगे। असम के मु यमंत्री द्वारा भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर कराये जा रहे हमले व कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी को मंदिर जाने से रोके जाने व उसके साथ र्दुव्यवहार किये जाने के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा स्थानीय हनुमान चौक में मंगलवार को मौन धरना प्रदर्शन कर विरोध किया गया। इस दौरान बालाघाट क्षेत्रीय विधायक अनुभा मुंजारे ने कहा कि हमारे राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी के साथ जो असम में घटना हुई उसकी हम कड़े शब्दों में निंदा करते है। भाजपा की सत्ताधारी सरकार के द्वारा वैमन्यस्ता व आपसी नफरत फैलाई जा रही है। राहुल गांधी अपनी यात्रा में आपसी सद्भावना का संदेश दे रहे है। यात्रा के दौरान राहुल जी असम में भगवान शंकर देव के दर्शन करने हजारों समर्थक व आम जनता के साथ मंदिर पहुंचे तो उनको सत्ताधारी भाजपा सरकार द्वारा रोका गया व अमानवीय कृत्य किया गया। राहुल गांधी को अनुमति भी थी बावजूद उन्हें रोका जाना गलत है। मुख्यमन्त्री ड़ॉ. मोहन यादव ने ३ जनवरी को जबलपुर में आयोजित सम्भागीय समीक्षा बैठक और इससे पूर्व उज्जैन में दिए निर्देशों को बालाघाट में तत्परता से एक माह के पूर्व ही मूर्त रूप दिया गया हैं। सीएम ड़ॉ. यादव के निर्देश थे कि कई नए थाने व चौकियां बन जरूर गए है लेकिन उनकी सीमाओं का निर्धारण उचित रूप से नही हुआ। इस कारण आम नागरिकों को थाने व चौकियॉ सुविधाजनक नहीं है। इससे इसलिए जिला स्तर पर कलेक्टर पुलिस अधीक्षक और जिला अभियोजन अधिकारी की प्रत्यायोजित समिति की बैठक में निर्णय करें। सीएम ड़ॉ. यादव के निर्देशों पर उनकी मंशा को बालाघाट में मूर्त रूप दिया गया। १९ जनवरी को कलेक्टर ड़ॉ.गिरीश कुमार मिश्रा ने अधिसूचना जारी करने के लिए पत्र लिखा है। राजपत्र में प्रकाशन के बाद गॉव व प्रस्तावित थानों में शामिल हो जायेंगे। सैकड़ो वर्षों बाद अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामलला जी की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अवसर पर राम मंदिर समिति उकवा के द्वारा धूमधाम से मनाया गया भगवान श्री राम का प्रमाण प्रतिष्ठा महोत्सव दीपावली की तरह हर घर पर रंगोली लाइटिंग एवं दीपों से पूरा उकवा क्षेत्र जगमगा उठा रामलाल के नारों से एवं पटाखे की आवाज से पूरा क्षेत्र गूंज उठा उकवा दुर्गा मंदिर में 21 जनवरी 9:00 से 22 जनवरी सुबह 9:00 बजे तक अखंड रामायण पाठ कराया गया एवं 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के बाद भगवान श्री रामलला की डीजे एवं बाजे गाजे के साथ शोभा यात्रा निकल गई जिसमें ग्राम के बच्चों को राम सीता लक्ष्मण एवं हनुमान बनाकर मनमोहन झांकियां निकाली गई अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर नगर के बुढ़ी माता मंदिर के पास राधे-कृष्ण सेवा समिति के द्वारा श्रीमद् भागवत महापुराण का संगीतमयी आयोजन १८ जनवरी से किया जा रहा है २४ जनवरी को हवन-पूजन एवं महाप्रसाद वितरण के साथ समापन किया जायेगा। मंगलवार को भगवान श्रीकृष्ण एवं सुदामा मिलन एवं प्रेम का वर्णन किया गया जिसमें भक्ति भजनो के बीच श्रद्धालुजन झूम उठे कथावाचक पं. अविनाश तिवारी ने आयोजित श्रीमद् भागवत महापुराण में व्यासपीठ पर अपने मुखारबिंद से कृष्ण लीला का वर्णन करते हुए बताया कि भगवान श्रीकृष्ण ने मित्र प्रेम का आचरण अपने सखा सुदामा के साथ प्रस्तुत किया जो कालांतर तक अविस्मरणीय एवं प्रेरणादायी रहेगा। आज ग्रीन पार्क स्टेडियम चांगोटोला में पिछले १५ दिनो से खेले जा रहे लेदर बॉल अंतरराज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन हुआ जहा आज फाइनल मैच का आयोजन था फाइनल मैच जबलपुर जे पी इलेवन व नदीम इलेवन बालाघाट के बीच खेला गया जबलपुर इलेवन ने मैच के दौरान आठ ओवरों में १०४ रनो पर चार विकेट के साथ मजबूती से लक्ष्य का पिछा किया वहीं बालाघाट नदीम इलेवन की स्टिक गेंदबाजी के आगे जबलपुर इलेवन घुटने टेकते हुए १४४रनो पर आल आउट हो गई । इस तरह बालाघाट नदीम इलेवन ने जबलपुर जे पी इलेवन को २६ रनों से इस फाइनल मुकाबले में शिकस्त देते हुए यह फाइनल मैच अपने नाम किया । नगरपालिका परिषद द्वारा कराये गये निर्माण कार्यो की लाखों रूपये की बकाया राशि का भुगतान नही किये जाने पर ठेकेदार गजेन्द्र भारद्वाज ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर मु यमंत्री व नगरीय प्रशासन मंत्री के नाम से कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान गजेन्द्र ने बताया कि नपा क्षेत्र अंतर्गत उनके द्वारा अनेक निर्माण कार्य किये गये है जिसमें सीसी रोड़ आरसीसी नाली निर्माण हनुमान मंदिर के पीछे शॉपिंग कॉ पलेक्स निर्माण कार्य किया गया है। जिसका करीब नपा से ३२ लाख रूपये का भुगतान होना है। वर्ष २०२१ से २०२४ तक उक्त बकाया राशि का भुगतान किये जाने नपा अधिकारी को कई बार आवेदन दिया गया