क्षेत्रीय
मध्यप्रदेश में अब लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण और मेडिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट को मर्ज कर दिया। मंगलवार को हुई डॉ. मोहन यादव कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया। इसके अलावा कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। जिनमें सभी जिलों में नई शिक्षा नीति के आधार पर पीएम एक्सीलेंस कॉलेज खोलना शामिल है। साथ ही आयुर्वेद विश्वविद्यालय में अब नर्सिंग और पैरामेडिकल पाठ्यक्रम शामिल किया जाएगा। नगरीय विकास और आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कैबिनेट के फैसलों की जानकारी दी।