क्षेत्रीय
22 जनवरी को अयोध्या में रामलाल की भव्य प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन संपन्न हुआ । इसी कड़ी में राजधानी भोपाल में विश्व हिंदू महासंघ द्वारा अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए। संघ के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश जोशी के नेतृत्व में 11 मिल स्थित नंदी चौराहे पर बने भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में सुंदरकांड पाठ आयोजित किया गया । सुंदरकांड पाठ के आयोजन के साथ भव्य आतिशबाजी भी की गई । विश्व हिंदू महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश जोशी ने कहा कि आज करोड़ों हिंदुओं का सपना पूरा हुआ है । अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनने के बाद रामलाल टेंट से निकलकर मंदिर में विराजमान हो गए । अब उन्हें मथुरा और काशी के फैसले का इंतजार है ।