Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
23-Jan-2024

एक तरफ देश के साथ समूचे प्रदेश में भगवान श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में राममय था वहीं दूसरी तरफ सनातन धर्म की आस्था की प्रतीक गौमाता की सेवा के उद्देश्य से चलने वाले एक पशु चिकित्सा एंबुलेंस वाहन पर पथराव कर आग के हवाले कर दिया गया। यह घटनाक्रम मंदसौर जिले के सुवासरा थाना क्षेत्र में हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों और पशु चिकित्सा एंबुलेंस कर्मियों से मिली जानकारी के अनुसार पशु चिकित्सा एंबुलेंस के कॉल सेंटर नंबर 1962 पर एक गाय और एक श्वान को गोली लगने की कथित तौर पर झूठी सूचना देकर एंबुलेंस को बुलाया गया। इसके बाद पशु चिकित्सा एंबुलेंस पर जम कर पथराव कर पूरे काँच तोड़ दिए और इसके बाद पैट्रोल डालकर एंबुलेंस को आग के हवाले कर दिया। युवक पत्थर लेकर तब तक वहीं खड़ा रह कर एंबुलेंस कर्मियों को धमकाता रहा जब तक एंबुलेंस धू-धू कर जलने नहीं लगी। एंबुलेंस कर्मियों की सूचना के बाद स्थानीय थाना पुलिस ने आरोपी युवक को अभिरक्षा में लिया हैं। इस घटना को लेकर पूरे प्रदेश में वेटरनरी चिकित्सकों में रोष व्याप्त है।