Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
22-Jan-2024

1. छिंदवाड़ा में अयोध्या सी धूम 500 साल बाद अपनी जन्म भूमि पर विराजे भगवान श्री राम की अगवानी के लिए अयोध्या के साथ पूरा छिंदवाड़ा शहर भी सदियों से इंतजार कर रहे श्रद्धालुओं के लिए आज बड़ा दिन नजर आया। सुबह से लेकर रात तक श्रद्धालुओं में जोश बढ़ता ही गया दिन भर राम नाम जप के साथ रैली गाजे बाजे के साथ भक्त बड़ी संख्या में राम धुन पर थिरकते नजर आए सुबह से देर रात तक आतिशबाजियों से शहर में धूम मची रही वही जगह-जगह रैली भंडारे हवन पूजन का कार्यक्रम किया गया। 2. श्री राम मंदिर प्रांगड़ मे किया गया कारसेवकों का सम्मान श्रीराम मंदिर निर्माण एवं प्राणप्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर राम मंदिर की लड़ाई मे प्रमुख भूमिका निभाने वाले कार सेवकों को आमंत्रित कर उनका शॉल श्री फल से सम्मान किया गया। कार्यक्रम का आयोजन श्याम टॉकीज स्थित राम मंदिर में किया गया। कार सेवक रमेश पोफली ने कार सेवकों के साथ हुई बर्बरता और कोठारी बंधुओं के बलिदान को याद करते हुये नई पीढ़ी को आंदोलन के दौर से अवगत कराया और रामजन्मभूमि आंदोलन मे कार सेवकों की भूमिका पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री चौधरी चन्द्रभान सिंह ने सभी कार सेवकों का वंदन करते हुये शंटी बेदी मित्र मण्डल के इस आयोजन की सराहना की। 3. चार करोड़ इकत्तीस लाख राम नाम पत्रकों की हुई पूजा अर्चना आज विशेष पूजन अर्चन व राम नाम पत्रकों के एकत्रीकरण के साथ 21 दिवसीय श्रीराम महोत्सव का समापन ऊंटखाना स्थित प्राचीन श्रीराम मंदिर परिसर में तीन दिवसीय श्रीराम महायज्ञ के तृतीय दिवस महोत्सव का समापन हुआ जिसमें प्रात: काल से देर रात तक भक्तों का तांता लगा रहा है। श्रीराम महोत्सव में आज ढोल-गाजे बाजे के साथ सम्पूर्ण जिले से लाये गये श्रीराम नाम पत्रकों का एकत्रिकरण नगर के ऊंटखाना स्थित प्राचीन श्री राम मंदिर में किया गया जहां 4करोड़ 31 लाखपत्रकों का वैदिक मंत्रोचार के साथ पूजन अर्चन के पश्चात समस्त पत्रकों को एक स्थान पर व्यवस्थित रखा गया। 4. महादेवपुरी खदान को वन विभाग से मिली अनुमति लम्बे समय से वन विभाग की अनुमति नहीं मिलने के कारण बंद पड़ी कोयलांचल की एक खदान को सांसद नकुलनाथ के लगातार प्रयास से वन विभाग से अनुमति मिल चुकी हैं। कोयलांचल क्षेत्र में वन एवं पर्यावरण मंत्रालय से अनुमति प्राप्त नहीं होने के चलते बंद पड़ी भूमिगत कोयला खदानों को केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय से अनुमति दिलाने हेतु जिले के सांसद नकुलनाथ के द्वारा लगातार पत्राचार किया जाता रहा। नकुलनाथ ने केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री केन्द्रीय वन सचिव से भी पत्राचार किया था साथ ही बंद पड़ी कोयला खदानों की वस्तु स्थिति से भी अवगत कराया था। जिसके बाद सांसद नकुलनाथ के प्रयासों से महादेवपुरी खदान को केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय से अनुमति प्राप्त हो चुकी है। कोयला खदान के कामगारों व क्षेत्रीय कांग्रेस जनप्रतिनिधियों ने सांसद नकुलनाथ का आभार माना। 5. मंडी व्यापारियों ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष को सौपा ज्ञापन गुरैया सब्जी मंडी के सैकड़ों लाइसेंसी व्यापारी स्थानीय राजीव कांग्रेस भवन पहुंचे जहां व्यापारियों ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष से भेंट की और गुरैया सब्जी मंडी में दुकान संचालित किये जाने को लेकर वर्तमान में आ रही विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे से चर्चा करते हुये कहा कि गुरैया सब्जी मंडी परिसर के भीतर ही वर्तमान दुकानों के पीछे के हिस्से में लाइसेंसी व्यापारियों को दुकानों का आवंटन किया गया है किन्तु सभी व्यापारियों को दुकानें आवंटित नहीं की गई है और प्रशासन ने सामने की दुकानों को तोड़ने की तैयारी प्रारम्भ कर दी है। सभी व्यापारियों को दुकान का आवंटन होने के पश्चात सभी नई दुकानों में जाने को तैयार है लेकिन तब तक दुकानों को वैसी ही रखी जाए। व्यापारियों ने मांगों का लिखित आवेदन कांग्रेस जिलाध्यक्ष को सौंपा। 6. बाइक में दुपट्टा फंसने से मां बेटी गम्भीर नागपुर रेफर श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर जिले सहित जिले के बाहर के लोग बड़ी संख्या में सौसर विकासखंड के जाम सांवली पहुंच जा रहे थे तभी जिला बैतूल के एक दंपति अपने दो बच्चों के साथ जाम सांवली की ओर जाते समय हाईवे 47 पर मोही घाट में के आगे मोटरसाइकिल सवार भगवत राऊत की पत्नी अनीता राऊत का दुपट्टा मोटरसाइकिल के पिछले चक्के में फस गया जिससे मोटरसाइकिल असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार की पत्नी अनीता और 5 वर्षीय बेटी मुस्कान गंभीर रूप से घायल हो गए वहीं मोटरसाइकिल पर सवार भगवत एवं इनका बेटा संदीप को मामूली चोट आई है। राहगीरों की मदद से घायलों को सिविल अस्पताल लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के उपरांत सर एवं हाथ पैर में गंभीर चोट होने के कारण अनीता एवं बेटी मुस्कान को नागपुर रेफर कर दिया गया। 7. नया जिला पांढुर्ना में राम नाम की धूम पूरे भारत में प्राण प्रतिष्ठा के शुभअवसर पर नए जिले पांढुर्ना में भी नगर वासियों ने भव्य आयोजन किए। प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर नगर में रंग बिरंगी लाइटिंग एवं भगवा झंडा से पूरा शहर पटा पड़ा दिखाई दिया युवा एवं नगर वासी अपने दुपहिया एवं चौपाइयां वाहन भगवा झंडा लगाकर नगर में रैली करते नजर आए। इसके अलावा चौक जा रहा हूं पर श्रद्धालुओं में भंडारा प्रसादी वितरण कर जोरदार आतिशबाजियों के साथ राम धुन पर झूमते नजर आए। 7. बांस से बना 4 फिट का राम मंदिर अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर छिंदवाड़ा में भी हर एक व्यक्ति में हर्ष उल्लास देखा जा सकता है ऐसा ही कुछ शहर के राम भक्त ने बस से राम मंदिर का निर्माण किया है जो पुराना पुराना बैल बाजार में रहने वाले रमेश वंशकार ने बनाया है। रमेश संस्कार ने एक महीने की कड़ी मेहनत के बाद इस मंदिर को तैयार किया है जिसकी ऊंचाई लगभग 4 फीट के करीब है। 8. छिंदवाड़ा ने एक बार फिर पेश की एकता की मिसाल एक तरफ जहां पूरे देश मे रामलला प्राण प्रतिष्ठा की धूम है वहिं छिंदवाड़ा में भी ऐसे शुभ अवसर पर एक बार फिर एकता कि मिसाल कायम की है। मानसरोवर स्थित बस स्टैंड में हिंदू-मुस्लिम युवाओं ने मिलकर भंडारा परोसा और हजारों लोगों ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। प्रसाद का वितरण कुर्सी पर बैठाकर किया गया। इसमें जो सबसे ज्यादा खास था वह यह था कि हिन्दू श्रद्धालुओं को मुस्लिम सेवक भोजन परोस रहें थे। 9. मातृशक्ति दुर्गावाहिनी ने राम नाम रैली का किया आयोजन मातृशक्ति दुर्गावाहिनी द्वारा राम नाम रैली अयोजित की गयी इस दौरान राम नाम महत्व को बताते हुए NIT टेकरी दुर्गा मंदिर से राम नाम रैली की शुरुआत कुंडीपुरा थाना शंकर जी के मंदिर से होते हुए रेलवे स्टेशन हनुमान मंदिर संतोषी माता मंदिर चार फाटक राम मंदिर छोटी बाजार पहुंची जहां राम नाम रैली का समापन हुआ। इस दौरान शीतल बोनिया सुधा पहाडे आशा गोस्वामी मातृशक्ति जिला संयोजिका रेखा दुर्गा वाहिनी जिला संयोजिका सोनम अहिरवार मोनिका वर्मा रक्षा वर्मा के साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओ की उपस्थिति रही है।