Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
22-Jan-2024

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश भर में कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं। वही उत्तराखंड के सभी मंदिरों में सुबह से ही लोगों का ताता लगा हुआ है। उत्तराखंड सरकार के सभी मंत्री अलग-अलग मंदिरों में वर्चुअल माध्यम से राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम से जुड़ रहे हैं। वही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी देहरादून के टपकेश्वर मंदिर में सपरिवार पहुंचे। जहां उन्होंने पूजा अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की। मीडिया से बात चीत में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि यह हमारे लिए गौरव का दिन है और सभी के घरों में आज दीपावली का त्यौहार है। रुद्रपुर काशीपुर रोड स्थित सामिया लेक सिटी में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर हवन यज्ञ का आयोजन किया गया इस दौरान कॉलोनी वासियों ने संपूर्ण भारतवर्ष के लिए सुख शांति समृद्धि खुशहाली की कामना कारी l सामिया लेक सिटी के जनरल मैनेजर मगरूप त्यागी ने कहा कि 500 वर्ष के बाद रामलला अपने स्थान पर विराजमान होने जा रहे हैं इस ऐतिहासिक पल के सभी साक्षी है l उन्होंने बताया कि कॉलोनी वासियों की सुविधाओं को देखते हुए काफी समय से सामिया कॉलोनी के अंदर फ्लाइओवर और वॉटर फाउंटेन का निर्माण कराया जाना था और राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के पावन दिन पर दोनों निर्माण कार्यों की नींव रखी गई है l आज अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर इस उत्सव की धूम पूरे देश में देखने को मिल रही है। सालों का इंतजार आज खत्म हुआ और पूरा देश राम भक्ति में डूबा हुआ दिखाई दे रहा है। अयोध्या में तो प्रभु राम के स्वागत हो ही रहा है लेकिन देश के अन्य स्थानों पर भी प्रभु राम के आगमन की धूम देखने को मिल रही है। लोगों ने अपने घरों को दीपावली जैसा सजा लिया है और धार्मिक स्थलों को लगातार पूजन अर्चन अर्चन जारी है। धर्म नगरी हरिद्वार में भी जगह जगह राम धूम देखने को मिल रही कही भंडारा तो कही सुंदर काण्ड का पाठ तो कहीं प्रोजेक्टर लगा कर लाइव प्रसारण लोगों को दिखाया इसके साथ ही साथ प्रसाद वितरण और आतिसबाजी की गई । आज पूरा देश राम में हो चुका है चारों तरफ राम ही राम हो रहा है। हरिद्वार में जहां लोगो ने प्रोजेक्टर लगाया व वहीं किन्नर समुदाय में भी राम प्राण प्रतिष्ठा का उत्साह देखने को मिला। जगह-जगह राम की जयकारों से हरिद्वार गूंज उठा ऐसा लग रहा था कि हरिद्वार नहीं अयोध्या धाम है भगवान शिव की नगरी में राम का डंका जोरदार कड़कड़ाती ठंड में आज लोग पूरे परिवार के साथ सड़कों पर निकल पड़े l अयोध्या में भगवान श्री रामचंद्र की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जहां भारत वर्ष ही नहीं बल्कि विश्व में भी भक्तों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है वही मसूरी के सभी मंदिरों को भव्य रूप से सजाया गया है और सुबह से ही भजन कीर्तन के साथ ही भंडारे का भी आयोजन किया जा रहा है इसी कड़ी में कोठालगेट स्थित मंदिर में भी सुबह से ही भक्तगण भजन कीर्तन कर रहे हैं और भगवान श्री रामचंद्र के जयकारों के साथ आने जाने वाले पर्यटकों को प्रसाद वितरण किया जा रहा है साथ ही अयोध्या से सीधा प्रसारण दिखाने के लिए टीवी स्क्रीन भी लगाए गए हैं आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर उत्तराखंड निर्वाचन आयोग की अपनी तैयारी को अंतिम रूप देने में जुटा हुआ है। इसी के तहत प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने मतदाताओं की संख्या को लेकर मीडिया को जानकारी दी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी वी. षणमुगम ने बताया कि राज्य में कुल वोटरों की संख्या 8243423 है जिसमें पुरुषों की संख्या 4270597 है तो वहीं महिला मतदाता की संख्या 3972540 है। वहीं सबसे अधिक मतदाता 30 से 49 आयु वर्ग मैं है। दिव्यांग वोटरों की संख्या 69974 है। इसके साथ ही वी. षणमुगम ने यह भी बताया कि 100 वर्ष और इससे अधिक उम्र के मतदाताओं की संख्या 1411 है। वहीं मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने यहां संदेश भी दिया की अंतिम मतदाता सूची जारी होने से पहले जिनके वोटर आईडी कार्ड नहीं बने हैं वह अभी अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों विकल्प मौजूद हैं।