Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
22-Jan-2024

सिवनी:- न कभी बिके हैं न कभी बिकेंगे अवैध कार्य करने वालों मै जनता के हितों के लिए काम करता हूं किसी का बुरा नहीं करता। परंतु बुराई करने वालों को यह भी पता होना चाहिए कि अवैध कार्यों को रोकने का काम विधायक का भी है। या तो अवैध काम छोड़ दो या मेरी विधानसभा छोड़ दो। यह बात भाजपा विधायक दिनेश राय मुनमुन द्वारा कही गयी। सिवनी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत अवैध कार्यों को रोके जाने और कार्यवाही किये जाने के संबंध मे जिला कलेक्टर क्षितिज सिंघल को अवगत कराते हुए विधायक दिनेश राय मुनमुन ने कहा कि अवैध रेत उत्खनन शराब गौकशी जुंआ सट्टा एवं सफेद पाउडर के कार्यों को रोका जावे। अवैध काम बंद हो और रेत की कीमत कम होना ही चाहिए। मेरी विधानसभा एवं जिले मे सस्ती रेत उपलब्ध हो। उन्होंने कहा कि जिस गांव मे स्वीकृत खदान ही नही है वहां से रेत उत्खनन किया जा रहा है तथा रायल्टी अन्य गांव की स्वीकृत खदान की दे रहे हैं इसमे खनिज विभाग की भी मिली भगत है।