21 जनवरी रविवार के शुभ दिन स्वर्णपुरी सोनगढ़ सौराष्ट्र गुजरात में चल रहे पंचकल्याणक महोत्सव के तृतीय दिवस हजारों की संख्या में देश विदेश से पधारे मुमुक्षु भाई बहनों की उपस्थित में गर्भ कल्याणक की खुशियां मनाई गई। जिनशासन सेवक दीपक राज जैन ने गर्भ कल्याणक महोत्सव पर इंद्र सभा एवं राज सभा में श्री आदि प्रभु के गर्भ में अवतरण के समाचार सुनकर अष्ट कुमारिकाओं सहित सभी राज रानी - इंद्र इंद्राणियों ने आनंद उत्सव मनाया। जैन ने बताया की स्वर्णपुरी सोनगढ़ की अयोध्या नगरी में केंद्रीय वाणिज्य मंत्री आदरणीय पीयूष जी गोयल का आगम हुआ। जिनका सोनगढ़ ट्रस्ट के ट्रस्टी निमेष भाई सेठ ने अभिनंदन किया कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन ट्रस्टी राजेश भाई जबेरी कर श्री गोयल सहित सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।