Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
21-Jan-2024

आम्बेडकर चौक से हनुमान चौक तक जलेंगे १ लाख ११११ दीये ग्राम लामता में चलाया गया विशेष स्वच्छता अभियान अखिल भारतीय अहीर यादव महासभा का युवा व महिला जिलाध्यक्ष का मनोनयन संपन्न २२ जनवरी को अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर राष्ट्रीय विचार मंच द्वारा इस पल को यादगार बनाने शहर के आ बेडकर चौक से हनुमान चौक तक गोंदिया रोड पर १ लाख ११११ मिट्टी के दीये जलाकर दीपोत्सव की तरह मनाया जा रहा है। इस संबंध में राष्ट्रीय विचार मंच की संयोजिका लता एलकर व रमेश रंगलानी ने बताया कि दीये शहर के समीपस्थ ग्राम लिंगा के कु हारों द्वारा तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि शाम ७.३० बजे हनुमान चौक पर आर्कषक आतिशबाजी भी की जावेगी। उन्होंने सभी जिलेवासियों से आव्हान किया है प्रभु राम के अयोध्या में विराजित होने के इस दिन को हर घर में दीप जलाकर व लाईटिंग लगाकर दीपावली की तरह मनाये। 22 जनवरी को श्री राम मंदिर अयोध्या में श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा पर ग्राम पंचायत लामता द्वारा समस्त मंदिरों में एवं गांव में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया शासन के निर्देशानुसार २२ जनवरी को श्री राम मंदिर अयोध्या में श्री राम लला जी विराजमान हो रहे हैइस हेतु समस्त मंदिरों में नगर में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गयाजिसके तहत २१ जनवरी को बस स्टेंडबाजार चौकराम मंदिरहनुमान मंदिरदेवी मंदिरों के आसपास सफाई स्वच्छता अभियान चलाया गया भगवान श्रीराम की जन्मस्थली अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा २२ जनवरी को हो रही है। जिससे पूरे देश प्रदेश सहित जिले भर में उत्साह व हर्षोल्लास का माहौल है। रविवार की शाम ४ बजे सर्व हिन्दु समाज द्वारा शहर के उत्कृष्ट स्कूल मैदान से विशाल वाहन रैली निकाली गई। रैली उत्कृष्ट स्कूल मैदान से प्रारंभ होकर आ बेडकर चौक से कालीपुतली चौक अवंतीबाई चौक बैहर रोड से शास्त्री चौक मरारी मोहल्ला हनुमान चौक होते हुये शहर के प्रमुख मार्गो का भ्रमण करते हुये वापस उत्कृष्ट स्कूल मैदान पहुंच संपन्न हुई। जिसमें चौपहिया वाहन व बाईक में भगवा व केशरिया ध्वज लहराकर रामभक्त जय-जय श्रीराम के जयकारे लगा रहे थे। शहर के कोसमी स्थित यादव समाज भवन में 21 जनवरी को अखिल भारतीय अहीर यादव महासभा का जिला स्तरीय कार्यक्रम किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान सर्वसम्मति से समाज के युवा व महिला जिलाध्यक्ष का मनोनयन किया गया। सभी वरिष्ठ और समाज के लोगों की सर्वसम्मति से युवा जिलाध्यक्ष के रूप में मतेश यादव और महिला जिलाध्यक्ष के पद पर संगीता यादव को मनोनीत किया गया। सभी ने नवनियुक्त पदाधिकारियों का भव्य स्वागत सम्मान कर उन्हें बधाईयां दी। वहीं समाज को नई ऊचाईयां प्रदान करने कार्य करने की अपेक्षा जाहिर की गई।