Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
21-Jan-2024

1. राममय हुआ छिंदवाड़ा 500 साल बाद अपनी जन्म भूमि पर विराज रहे भगवान श्री राम की अगवानी के लिए अयोध्या के साथ पूरा छिंदवाड़ा शहर भी सज कर तैयार हो गया है। मकर संक्रांति से 22 जनवरी तक जिले के सभी मंदिरों में स्वच्छता अभियान चलाया गया था। मंदिरों को अब लाइटिंग और फूलों से सजाया गया है। शहर में भगवा तोरण और भगवा ध्वज भगवान श्री राम के अयोध्या में विराजमान होने का उद्घोष कर रहे हैं। सूर्योदय से पहले ही रामलला के स्वागत के लिए मंगल गीत गाए जा रहे हैं। सोमवार को आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर मंदिरों में टीवीएलईडी स्क्रीन लगाकर सामूहिक रूप से कार्यक्रम का प्रसारण किया जाएगा। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद प्रसाद का वितरण भी पूरे क्षेत्र में किया जाएगा। 2. हर चौक चोराहों पर पुलिस की रहेगी पैनी नज़र राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर है। एसपी विनायक वर्मा ने सुरक्षा व्यवस्था का खाका तैयार कर लिया है। रविवार को कंट्रोल रूम में जिले भर के पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों की बैठक लेकर अनुविभागीय अधिकारियों को अपने-अपने अनुभागों में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम और गणतंत्र दिवस के लिए जरूरी निर्देश दिए गए इसके अलावा देर शाम पुलिस ने प्राण प्रतिष्ठा व गंणतंत्र दिवस कार्यक्रम को सुव्यवस्थित व शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए फ्लैग मार्च के साथ एसपी भी शहर में निकले और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इससे पहले बैठक में एसपी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बार्डर के सभी रास्तों पर बैरियर लगाकर यहां से आने-जाने वाले लोगों व वाहनों की चेकिंग होगी। बैठक में एडीएम केसी बोपचे एएसपी अवधेश प्रतापसिंह प्रभारी कलेक्टर पार्थ जायसवाल सहित पुलिस अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे। 3. 51 किलो फूल से बनी भगवान श्रीराम की मनमोहक आकृति राम मंदिर प्राण प्रातिष्ठा समारोह की धूम चारों तरफ देखी जा सकती है सभी धार्मिक स्थलों मे अनेकों कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है वही पुराना छापाखाना स्थित साईनाथ मंडल समिति कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने के लिए शनिवार को 11 वर्ग फीट के प्रांगण में श्री राम की रंगोली तैयार की गयी है जिसका आकृति रजत गढ़ेवाल व मंडल के सदस्यों द्वारा 51 किलो फूलों से 6 घन्टे में बनाई गई है। 4. कदम संस्थान ने बच्चों के साथ किया पौधरोपण कदम संस्था द्वारा स्थानीय होमगार्ड परिसर में 349 वें पौधारोपण अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में ग्लोबल इनोवेटिव स्कूल परासिया के लगभग 55 विद्यार्थियों ने सहभागिता की। इस अवसर पर होमगार्ड कमांडेन्ट एस. आर. आज़मी गीतश्री वर्मा मंजू जोशी तथा डॉ मौर्य प्रमुख अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। बच्चों को कदम संस्था द्वारा पिछले वर्ष 15 जुलाई को बीज प्रदान किए गए थे जिन्हें बच्चों ने लगाया देखभाल की व उन पौधों को प्रदर्शित किया गया जिसके बाद आज तीन सर्वश्रेष्ठ पौधों को पुरस्कृत किया गया। 5. समाजसेवियों ने रैली निकाल सड़क सुरक्षा का दिया संदेश सड़क सुरक्षा एवम यातायात नियम पालन को ध्यान में रखते हुए समाजसेवी संस्था रोटरी क्लब समूह द्वारा जनजागरूकता कार रैली का आयोजन किया गया। आयोजित रैली में लगभग 50 कार 70 दुपहिया वाहन शामिल हुए जिनमे प्रत्येक वाहनो में सड़क सुरक्षा एवम यातायात नियम पालन के महत्वपूर्ण संदेश लगाए गए थे। रैली को एसडीएम सुधीर कुमार जैन ने हरी झंडी दिखाकर दशहरा मैदान से रवाना किया रैली यातायात पुलिस के मार्गदर्शन में शहर के महत्वपूर्ण इलाकों से गुजरी सभी दुपहिया वाहन चालकों ने हेलमेट पहने हुए थे वहीं कार चालक रोटरी के सदस्यों ने सीट बेल्ट लगाकर सुरक्षा का संदेश दिया। 6. प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हर्षोल्लास बच्चों ने निकाली रैली अभी धर्म प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देशभर में हर्ष उल्लास का माहौल है वही स्कूलों में भी कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है इसी क्रम में भगवान श्री चंद स्कूल में बच्चों द्वारा रैली निकाली गई और प्राण प्रतिष्ठा को लेकर खुशी जाहिर की गई। 7. प्राचीन राम मंदिर में आज से शुरू हुआ महायज्ञ शनिवार को भव्य कलश यात्रा के साथ तीन दिवसीय श्रीराम महायज्ञ का शुभारंभ याद आया थाना स्थित प्राचीन श्री राम मंदिर हुआ जिसमें महिलाएं पीले वस्त्र धारण कर कलश यात्रा में शामिल हुई यज्ञ का आयोजन मारुति नंदन समिति सिमरिया धाम द्वारा आयोजित किया जा रहा है। जिसका आज दूसरा दिन था जो कल तक चलेगा। यज्ञ में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर हवन पूजन में शामिल हो रहे हैं। 8. श्रद्धालुओं ने निकाली प्रभु श्री राम की भव्य शोभायात्रा आज छोटी माता मंदिर मेंन रोड से प्रभु श्री राम की रैली निकाली गई जो मेन रोड गोल गंज फ़व्वारा चौक अनगड़ हनुमान मंदिर से पोस्टऑफिस बुधवारी छापाख़ाना होते हुए छोटी बाज़ार राममंदि पहुंची जहां पूजन अर्चन के बाद यात्रा का समापन हुआ। 9. नए जिले में गणतंत्र दिवस को लेकर उत्साह नए जिले पांढुरना में पहली 26 जनवरी की तैयारियां जोरों पर है ऐसे में आज नगर पालिका मैदान में पुलिस के जवानों और बच्चों ने गणतंत्र दिवस की परेड और कार्यक्रमों को लेकर प्रेक्टिस करने पहुंचे इस दौरान बच्चों और क्षेत्र वीडियो में खासा उत्साह भी देखा गया। परेड कमांडर कुंवर सिंह ने बताया कि अभी 12 पुलिस की टीम प्रैक्टिस कर रही है। वहीं 18 पुलिस कर्मियों की टीम 303 राइफल के साथ 26 जनवरी को जिला कलेक्टर को सलामी देगी। इसके अलावा पुलिस कर्मियों के साथ विभिन्न शासकीय स्कूलों के बच्चों को भी हमारे द्वारा शिक्षित किया जा रहा है जो परेड का हिस्सा बनेंगे।