1. कुएं में गिरे भेड़िए को वन अमले ने निकाला सुरक्षित आज उमरानाला द्वारा ग्राम लाेनिया में खेमलाल बेलवंशी के खेत में कुएं में गिरे भेड़िए का रेस्क्यू किया गया। रेस्क्यू में कुएं में गिरे भेड़िए को वन विभाग द्वारा सुरक्षित निकाला गया एवं सुरक्षित निकालने के बाद भेड़िए को वन अमले के साथ सुरक्षित छोड़ा गया। 2. अल्प प्रवास पर पांढुर्णा पहुंचे पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी पत्नी साधना चौहान के साथ निजी कार्यक्रम से लौटकर नागपुर से पांढुर्णा जिले से गुजरने वाले हाईवे 47 से होकर भोपाल जाने की जानकारी पांढुर्णा भाजपा कार्यकर्ताओं को जैसे ही मिली उन्होंने हाईवे 47 पर पहुंचकर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से पांढुरना आने का निवेदन किया। जिसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा खुशी के साथ स्वीकार करते हुए पांढुर्णा में PWD रेस्ट हाउस पहूंचे कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ चर्चा करते हुए 22 जनवरी को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा में पहुंचने और आशीर्वाद लेने की जानकारी सभी को दी। 3. फरार आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे ढाई माह से फरार चल रहे आरोपी बंदी को पुलिस ने आज मंडला जिले के बिछिया थाना क्षेत्र से आरोपी मोनू ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया है। बंदी 29 अक्टूबर को पुलिस को चकमा देकर सिवनी के लखनादौन से फरार हो गया था जिसके बाद आज पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। 4. प्रशासन पर भाजपा के दबाव में आकर काम करने का कांग्रेस ने लगाया आरोप परासिया विधानसभा अंतर्गत झुर्रेमाल में बीते दिन भाजपा और कांग्रेस नेताओं के बीच जमकर विवाद देखने को मिला था। इस विवाद को लेकर अब कांग्रेस विधायकों ने शनिवार को जिला प्रशासन के नाम जिला पंचायत सीईओ पार्थ जैसवाल को ज्ञापन सौंपा है। जिसमें कांग्रेस में प्रशासन पर भाजपा के दबाव में आकर काम करने का आरोप लगाया है। कांग्रेस विधायकों का कहना है कि प्रशासन में संवैधानिक पदों पर बैठे अधिकारी जनता की सेवा के साथ ही निष्पक्षता की शपथ लेकर आये वे उसी अनुसार काम करें और जिन अधिकारियों को राजनीति में रूचि है वे तत्काल इस्तीफा देकर राजनीति ही करें। इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे वरिष्ठ कांग्रेस नेता गंगाप्रसाद तिवारी परासिया विधायक सोहनलाल वाल्मीक सुजीत चौधरी कमलेश शाह सुनील उइके निलेश उइके विजय चौरे सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 5. झुर्रेमाल में विवाद के बाद भाजपा ने एसपी को सौंपा ज्ञापन परासिया विधानसभा अंतर्गत झुर्रेमाल में भाजपा कांग्रेस विवाद के बाद जहां एक और कांग्रेस विधायक सोहन वाल्मीकि ने अपने कांग्रेस पदाधिकारी के साथ ज्ञापन सौपा वहीं सौरभ ठाकुर ने एसपी विनायक वर्मा को ज्ञापन सौंपा। सौरभ ने परासिया विधायक और उनके कार्यकर्ताओं पर माइक बंद करवाने बदसलूकी करने और सरकारी आयोजन में व्यवधान डालने के साथ रिवाल्वर निकालने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। 6. शिकायत वापस न लेने पर बिजली विभाग ने काटी घर की बिजली बिजली विभाग द्वारा किसान के सीएम हेल्पलाइन वापस न लेने पर उसके घर की बीजली काट देने का मामला सामने आया है सोनाखार के एक किसान द्वारा बिजली समस्याओं को लेकर सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की गई थी इसके बाद विद्युत विभाग के अधिकारियों द्वारा सीएम हेल्पलाइन वापस लेने के लिए किसान के ऊपर दबाव बनाया लेकिन समस्या हल न होने के कारण किसान ने सीएम हेल्पलाइन वापस नहीं ली इसके बाद विद्युत विभाग के कर्मचारी किसान के घर पहुंचे और सीएम हेल्पलाइन वापस लेने की धमकी दी किसान द्वारा मना करने पर विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने किसान के घर का बिजली कनेक्शन ही काट दिया। 7. नवोदय विद्यालय में प्रवेश पाने 941 विद्यार्थियों ने दी परीक्षा जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा के लिए विकासखंड मोहखेड के चार केंद्र बनाए गए जिसमे कुल परीक्षार्थी 1139 में से 941 परीक्षार्थी उपस्थित हुए वही 198 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा के दौरान निरीक्षण करने पहुंची टीम में अरविंद भट्ट मनोज कोलारे संतोष डोंगरे के द्वारा परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया गया। 8. नागपुर पांढुर्ना मार्ग पर आरटीओ ने की जांच परिवहन विभाग द्वारा लगातार वाहनों की फिटनेस संबंधी बारीकी से जांच की जा रही है इसी क्रम में आज नागपुर पांढुर्णा मार्ग पर जांच दल द्वारा छोटे बड़े वाहनों की बारीकी से जांच की गई जिसमें आठ वाहनों से 13200 जुर्माना लिया गया वहीं अन्य वाहनों को समझाइए देकर छोड़ दिया गया। 9. भव्य वाहन रैली के बाद होगा प्रभु श्री राम का राज्याभिषेक अयोध्या जी में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव से जन जन को जोड़ने के लिए राम भक्त जुटे हुए हैं। राम काज में लगे ये भक्त इस महोत्सव को भव्य रूप देने सतत प्रयास कर रहे हैं। इसी क्रम में शनिवार को गांधी गंज परिसर में श्री राम राज्य अभिषेक समिति की महत्वपूर्ण बैठक कर महोत्सव की तैयारियों पर चर्चा की गई। बैठक के दौरान गांधी गंज व्यापारी मंडल और अनाज व्यापारी संघ द्वारा अयोध्या में कार सेवा के सहभागी रहे राजू चरणागर और अशोक संचेती को सम्मानित भी किया गया। इसके साथ ही समिति द्वारा शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए वाहन रैली निकालने का निर्णय लिया जो छोटी बाज़ार स्थित श्री बड़ी माता मंदिर पहुंचेगी जहां वाहन रैली का समापन होगा। 10. राज टॉकीज क्षेत्र में हुआ लंगर का आयोजन ख्वाजा गरीब नवाज की छठी के उपलक्ष्य में राज टाकीज क्षेत्र में मुस्लिम समाज के सदस्यों द्वारा लंगर का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। 11. आगामी कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस महिला सेवादल की बैठक कांग्रेस महिला सेवादल द्वारा आज राजीव गांधी भवन में मासिक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें दिए गए राम पत्र को भरवाने के बाद उनको एकत्र कर जमा किए गए साथ ही आगामी समय में होने वाले कार्यक्रमों की रेखारेखा तैयार की गई। 12. श्रद्धालुओं ने निकाली विशाल नर्मदा जल यात्रा आज मारुतिनंदन सेवा समिति द्वारा आयोजित श्री राम महायज्ञ का आयोजन इतवार से होना है इसी उपलक्ष्य ने आज विशाल नर्मदा जल यात्रा निकाली गयी जिसमें सभी श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। महायज्ञ का आयोजन यातायात थाने के समीप स्थित प्राचीन श्री राम मंदिर पुराना बैल बाज़ार चौक में होना है जो 22 जनवरी को पूर्णाहुति महाआरती एवं महाप्रसादी वितरण के साथ सम्पन्न होगा।