क्षेत्रीय
भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने नया आदेश जारी किया है इस आदेश को राजधानी भोपाल में पड़ रही तेज सर्दी और शीत लहर को देखते हुए जारी किया गया है । भोपाल कलेक्टर ने आदेश जारी करते हुए लिखा कि शीत लहर एवं प्रतिकूल मौसम को दृष्टिगत रखते हुए समस्त विद्यालयों का समय प्रातः 10:00 बजे से पूर्व संचालित नहीं किए जाएंगे । इस आदेश को 31.1.2024 तक प्रभावशाली रखने की आदेश जारी किए गए हैं । गौरतलब है कि राजधानी भोपाल में इन दिनों कड़ाके की सर्दी पड़ रही है और भोपाल शीतलहर की चपेट में है जिसकी वजह से राजधानी भोपाल का अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है ।