धार्मिक स्थल व नदी तट पर कलेक्टर ने किया श्रमदान कैरियर मार्गदर्शन और रोजगार मेला का आयोजन कल स्कूल से आने वाले बच्चों को बांटी टॉफी चॉकलेट अयोध्या मे श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व जिले के नगरीय तथा ग्रामीण क्षेत्रों मे विभिन्न धार्मिक स्थलों एवं जल स्रोतों की साफ-सफाई करने का कार्यक्रम कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा के निर्देशन मे संचालित हो रहा हैं। जहाँ अयोध्या मे प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आम जन स्वत: इस कार्य से जुड़ता जा रहा हैं। वही कलेक्टर के निर्देशन मे मप्र जनभियान परिषद भी विशेष अभियान चलाकर जगह-जगह श्रमदान कार्यक्रम आयोजित कर रहा हैं। इसी तारतम्य में शुक्रवार सुबह से आम जन को संदेश देने कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा जिपं सीईओ श्री डीएस रणदा ने नगर के शंकर घाट स्थित मंदिर प्रांगण की तथा नदी तट की सफाई की। श्रमदान उपरांत कलेक्टर डॉ. मिश्रा ने सभी से स्वच्छता की अपील करते हुए कहा जहाँ स्वच्छता हैं वही ईश्वर हैं और जहाँ गंदगी हैं वहा बीमारियां भी पनपती हैं और बीमारियॉ दरिद्रता लाती हैं। इसलिए हमें अपने धार्मिक स्थलों के साथ-साथ अपना पासपड़ोस अपनी सडके भी साफ व स्वच्छ रखनी चाहिए। छू लो आसमान व आलोक संस्था सार्थक एकेडमी के संयुक्त तत्वाधान में जिले के शिक्षित युवाओं को रोजगार से जोड़े जाने व प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये कैरियर मार्गदर्शन देने की मंशा से व २० जनवरी को शहर के भटेरा चौकी स्थित शीतल पैलेस में कैरियर मार्गदर्शन व रोजगार मेला आयोजित किया गया। इस संबंध में छू लो आसमान की डायरेक्टर साक्षी लोकेश लिल्हारे ने कहा कि बहुत से ऐसे प्रतिभाशाली बच्चे है जो संसाधनों व जानकारी के अभाव में प्रतियोगी परीक्षाओं में व रोजगार पाने पीछे रह जाते है जिन्हें हमारी संस्था द्वारा प्लेटफार्म मुहैया कराने का कार्य किया जा रहा है। हम योग्यताओं को बढ़ावा देने का कार्य कर रहे है। इस रोजगार मेले में जिले की करीब ८ कंपनियां व विभिन्न बैंकिंग संस्था शामिल होगी। जिसमें योग्यता के आधार पर युवक-युवतियों का चयन किया जाएगा। कलेक्टर ड़ॉ. गिरीश कुमार मिश्रा शुक्रवार को लांजी क्षेत्र में भ्रमण पर रहें है। वे यहां विभिन्न कार्यो के सम्बंध में निरीक्षण के साथ-साथ २२ जनवरी को भगवान श्रीराम मंदिर अयोध्या में होने वाले प्राणप्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर लांजी में श्रीराम मंदिर पहुँचे। उन्होंने यहां दर्शन उपरान्त पंडित एवम गार्मीनो से २२ जनवरी के सम्बंध में जानकारी प्राप्त की। साथ ही मंदिर में भव्य आयोजन के लिए आवश्यक निर्देश व मार्गदर्शन दिया लांजी के भ्रमण से आते समय बीच रास्ते में बच्चों कलेक्टर व जिपं सीईओ की गाड़ियों को देख नमस्कार करने लगें। ये सब देख कर कलेक्टर ड़ॉ. मिश्रा ने गाड़ी रुकवा कर बच्चों से उनकी पढ़ाई सम्बन्धी जानकारी प्राप्त की। साथ ही उन्होंने बच्चों को चॉकलेट और टॉफियां भी बांटी। बाघ के हमले से घायल लालबर्रा क्षेत्र के धारावासी ग्राम पंचायत अंतर्गत ग्राम मानूटोला निवासी ६२ वर्षीय वृद्ध की १९ जनवरी की सुबह ईलाज दौरान मौत हो गई। मृतक विट्ठलङ्क्षसह पिता मानकसिंह इड़पांचे के शव का अस्पताल चौकी पुलिस ने वन विभाग के कर्मचारियों की उपस्थिति में पंचनामा व पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। इस संबंध में परियोजना परिक्षेत्र अधिकारी श्रीमती ज्योत्सना खोब्रागढ़े ने बताया कि मृतक १७ जनवरी की दोपहरे घर की मवेशी चराने गांव के समीप ही गया था तभी अचानक बाघ ने हमला कर घायल कर दिया। जिसका उपचार गोंदिया में चल रहा था जिसकी १९ जनवरी की सुबह गोंदिया से बेहतर ईलाज के लिये नागपुर ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। मृतक का उपचार वन विभाग द्वारा कराया गया व अंतिम संस्कार के लिये राशि भी प्रदान की गई।