Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
19-Jan-2024

लोकसभा चुनाव के पहले मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा अनुशासन समिति की बैठक आयोजित की गई यह बैठक प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में संपन्न हुई इस बैठक में अनुशासन समिति के सदस्य पीसी शर्मा संगठन प्रभारी राजीव सिंह समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे । लोकसभा चुनाव को मध्य नजर रखते हुए यह बैठक अत्यंत महत्वपूर्ण मानी जा रही है क्योंकि जिन लोगों ने विधानसभा चुनाव के दौरान अनुशासनहीनता की थी वह गलती कार्यकर्ता और नेता दोबारा ना करें इसलिए इस तरह की गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए कांग्रेस द्वारा अनुशासन समिति की बैठक आयोजित की गई । कांग्रेस अनुशासन समिति की बैठक में 150 नेताओं को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है और इसका जवाब उन्हें महज 10 दिन के अंदर देना है । अगर 10 दिन के अंदर जवाब नहीं दिया गया तो फिर उनके खिलाफ कांग्रेस पार्टी द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।