राजधानी भोपाल की क्राइम ब्रांच को बड़ी सफलता मिली है । मध्य प्रदेश के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी जप्ती क्राइम ब्रांच भोपाल ने की है । पुलिस ने दो आरोपियों के पास से 12 करोड़ 50 लाख रुपए की चरस जप्त की है । पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो संदिग्ध व्यक्ति थाना बजरिया स्थित कोच फैक्ट्री के जंगल में बैठे हैं जिनके पास अवैध मादक पदार्थ रखा हुआ है सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी भागने का प्रयास करने लगे । पुलिस ने आरोपियों को पड़कर उनके पास से 36 किलो से अधिक चरस जप्त की । इस अवैध मादक पदार्थ की कीमत 12 करोड़ 50 लाख रुपए बताई जा रही है । दोनों आरोपी बिहार के रहने वाले हैं जो बिहार के रास्ते से नेपाल से चरस लाकर मध्य प्रदेश में बेचने का काम करते थे ।