Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
18-Jan-2024

मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से जुड़ी एक याचिका पर सुनवाई करते इंटरनेट मीडिया फेसबुक यू-ट्यूब और एक्स (पूर्व नाम ट्विटर) को अवमानना नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है. याचिका में आरोप लगाया गया है कि अदालत के स्पष्ट आदेश के बावजूद बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के विरुद्ध पूर्व विधायक आरडी प्रजापति व अन्य द्वारा की गई आपत्तिजनक टिप्पणियां सोशल मीडिया से नहीं हटाई गई हैं. मध्य प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल जबलपुर पहुचें जहां पर उन्होंने इंडिया गठबंधन वाली पार्टियों पर जमकर निशाना साधा राजेन्द्र शुक्ल ने कहा की इनका आपसी विवाद कभी नही थमेगा क्योकि यह गठबंधन में निजी स्वार्थो को लेकर राजनीति करने वाले है अगर बिल्ली के भाग से छीका टूट जाता है और उनकी सरकार बन जाती है तो उनकी सरकारों में उन्ही के परिवार के कोई मुख्यमंत्री बन जाता है तो कोई कोई मंत्री बन जाता है ओर यह प्रायवेट लिमिटेड जैसी ही है गठबंधन वाली पार्टियां है लेकिन देश की जनता अब समझ चुकी है कि कौन सी पार्टी सुशासन की है जबलपुर में जगद्गुरु रामानन्दाचार्य की 724 वीं जयंती बड़े ही धूम धाम के साथ मनाई गई इसी अवसर पर स्वामी राघवदेवाचार्य का भी जन्म दिन भी मनाया गया एमएलबी ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने मध्य प्रदेश के राज्य मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी भी जबलपुर पहुचें जहां पर धर्मेंद्र सिंह लोधी ने स्वामी राघवदेवाचार्य का आशीर्वाद लिया तो वही इस कार्यक्रम के दौरान राम मंदिर को लेकर राज्य मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी ने कहा कि मुझे संस्कारधानी आ कर बहुत अच्छा लगा और मैं 22 जनवरी को घर घर दीवाली मनाने का सभी प्रदेश वासियो से अपील भी कर रहा हु क्योकि पूरे प्रदेश में तीन दिनों तक रामलीला का मंचन शुरू किया जाएगा रांझी स्थित खालसा स्कूल ग्राउंड में गुरु गोबिंद सिंह साहिब का 357वाँ प्रकाश पर्व श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया । जिसमें सिख पंथ के महान प्रचारक व कीर्तनियों ने गुरबाणी कीर्तन से संगत को निहाल किया । भोपाल गैस त्रासदी मामले में दोषी 9 अधिकारियों को फौरी तौर पर राहत मिली है। अदालत की अवमानना मामले में दोषी अधिकारियों को सजा को लेकर हाईकोर्ट ने आज कोई फैसला नहीं लिया है। कोर्ट अब दोषी अधिकारियों की पुनर्विचार याचिका पर सुनवाई के बाद फैसला लेगा। अब इस मामले की अगली सुनवाई 19 फरवरी 2024 को होगी।