Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
17-Jan-2024

फर्जी किसान के नाम पर धान खपाने की साजिश का पर्दाफाश हर्षोल्लास से मनाई गई गुरू गोविंद सिंघ की जयंती कान्हा टाईगर रिजर्व मुक्की में दो दिवसीय अनूभूति शिविर का आयोजन बालाघाट जिले में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की जा रही है लेकिन जैसे जैसे अंतिम तिथि बिलकुल नजदीक आ गई है बिचौलिये फर्जी किसानों के नाम पर अपनी धान खपाने की कोशिश में लगे है। ऐसा ही एक मामला प्रशासन के संज्ञान में आते ही तत्परतापूर्वक की गई जांच एवं कार्यवाही किये जाने से बिचौलियों और खरीदी केंद्र के कर्मचारियोंएअधिकारियों में हडक़ंप मच गई। समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन में खरीदी के भुगतान से पहले खादय विभाग के कनिष्ट आपूर्ति अधिकारी जेएसओ सुनील किरार ने बडी गडबडी होने से ना सिर्फ रोक बल्कि भुगतान से पहले इस कारगुजारी में शामिल अमले के विरूद्ध एफआईआर भी दर्ज कराई गई। कलेक्टर के निर्देशों के तारतम्य में बालाघाट तहसील के नाहरवानी धान उपार्जन केन्द्र प्रबंधक ओमप्रकाश मंडले खरीदी प्रभारी तिलक चंद भूंडे कम्प्यूटर आपरेटर राउन कुमार मंन्द्रे पर भादवि की धारा ४२० ४६६४७७ और धारा ४६८ के तहत थाना हट्टा में संयुक्त जांच द्वारा बीती रात लगभग १ बजे एफआईआर दर्ज कराई गई। सिक्ख समुदाय द्वारा सिक्खों के १० वें गुरू श्री गुरू गोविंद सिंघ जी की जयंती प्रकाश पर्व १७ जनवरी को शहर मु यालय स्थित गुरूद्वारा में धूमधाम से हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर गुरूद्वारा में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सुबह ८ बजे अखण्ड पाठ साहिब जी की संपुर्णताई हुई। दूसरा दीवान १० बजे से ११ बजे तक रविन्दर सिंघ व ११ बजे से १ बजे तक जसवीर सिंघ शेखूपूरी के द्वारा समस्त साध संगत को शबद कीर्तन द्वारा निहाल किया गया। अरदास उपरांत लंगर की सेवा खंडूजा परिवार की ओर से की गई। जिसमें सिक्ख समुदाय के अलावा अन्य लोगों ने भी लंगर में शामिल होकर प्रसादी ग्रहण किया। सुबह से ही गुरूद्वारा में सिक्ख समाज के अलावा अन्य समाज के प्रबुद्धजनों ने पहुंचकर मत्था टेककर गुरू का आर्शीवाद प्राप्त किया। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित बालाघाट अंतर्गत धान खरीदी केंद्रों में की जा रही धान खरीदी के लिए अब दो दिन शेष है। जिसके चलते 17 जनवरी को कलेक्टर व बैंक प्रशासक डाण् गिरीश कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में जेएसके बैंक सीईओ आरण्सीण् पटले द्वारा जिला मुख्यालय से 113 किमी दूर स्थित धान खरीदी केंद्र परसामऊ का निरीक्षण किया। इस दौरान बैंक मुख्यालय फील्ड अधिकारी राजेश नगपुरे भी उपस्थित रहे। परसामऊ और गढ़ी पहुंचे श्री पटले ने धान खरीदी केंद्र में उपस्थित किसानों से चर्चा की जिसके बाद केंद्र से परिवहन को लेकर तत्काल डीएमओ से धान उठाव हेतु शीघ्र व्यवस्था कराने कहा गया। बच्चें को दी बाघ व पर्यावरण की जानकारी बैहर (जबलपुर एक्सप्रेस)। कान्हा टाईगर रिजर्व मुक्की में दो दिवसीय अनूभूति शिविर का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम के तहत प्रथम दिवस १६ जनवरी को 125 बच्चों को मुक्की में सफारी कराई गई जिसमे बच्चों को वन्यप्राणियों के बारे में एवं जंगल के बारे में प्रमुखता से बताया गया। इस दौरान कान्हा टाइगर रिजर्व मुक्की के अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने अनुभूति कैंप के बारे में बच्चों को विभिन्न प्रकार की जानकारियों से अवगत कराया गया। अनूभूति शिविर में दूसरे दिन १७ जनवरी को भी 125 बच्चों को शामिल किया जायेगा जिन्हें वन्यप्राणियों जंगल प्रकृति के बारे में जानकारी प्रदान की जायेगी और कार्यक्रम का समापन किया जायेगा। १६ जनवरी को एडीजी एनसीसी म.प्र. एवं छत्तीसगढ़ मेजर जनरल अजय कुमार महाजन श्रीमती दिव्या महाजन ब्रिगेडियर ए. जी. बारबरे एवं लेफ्टिनेंट कर्नल एम. रविचन्द्रन का आगमन एकलव्य विद्यालय बैहर में हुआ। जिनके द्वारा एनसीसी परेड एवं विद्यालय के एनसीसी ऑफिस का निरीक्षण किया गया। तत्पश्चात एनसीसी कैडेट्स द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुती दी गई कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य आई. डी. बिसेन एवं मंच संचालन कक्षा ग्यारहवी की छात्राओं कु. हिनम वल्के एवं कु. भारती सिरसाम द्वारा किया गया। केन्द्र सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को समाज के नागरिकों तक पहुंचाने और उसके प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा ने देश के कोने-कोने में भ्रमण किया है। संवाद शिविर तथा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर के माध्यम से आमजन लाभान्वित हुये है। भाजपा सरकार अंतिम पंक्ति के व्यक्ति की चिंता करती है गरीब कल्याण की योजनाओं का उसी के तहत क्रियान्वन किया जाता है। उक्ताशय की बातें बालाघाट-सिवनी संसदीय क्षेत्र के सांसद डॉ. ढालसिंह बिसेन ने नगर पालिका परिषद बालाघाट कार्यालय प्रांगण में १७ जनवरी को आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा संवाद एवं स्वास्थ्य शिविर के अवसर पर कही। क्षत्रिय मराठा कलार समाज महिला समिति बालाघाट द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस अवसर पर भी भव्य कलार महिला महास मेलन एवं हल्दी कुमकुम कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को शहर के आजाद चौक स्थित पूज्य सिंधी पंचायत भवन में किया गया। कार्यक्रम में अधिकांश महिलाएं एक रंग के विशेष परिधान में नजर आई। कार्यक्रम का शुभारंभ कलार समाज के इष्टदेव भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन की पूजा अर्चना कर किया गया। जिसके उपरांत मु य अतिथि का स्वागत स मान कर उन्हें शॉल व स्मृति चिन्ह भेंट कर कार्यक्रम का आगे के कार्यक्रम का संचालन किया गया।