Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
17-Jan-2024

1. सांई डेवलपर्स पर रेरा ने ठोका जुर्माना खजरी मार्ग पर विद्यासागर रेजिडेंसी के नाम पर कॉलोनी काटने वाले सांई डेवलपर्स पर रेरा न्याय निर्णायक अधिकारी ने 50000 रुपए का जुर्माना ठोका है। कार्रवाई कॉलोनी में ही आवास खरीदने वाली महिला अर्चना बुनकर कि शिकायत पर की गयी। सांई डेवलपर्स से विद्यासागर रेजीडेंसी में B 9 आर हाउस खजरी मार्ग में खरीदा था। जिसमें रेजिडेंसी तैयार करने वाले डेवलपर्स दिनेश साहू सौरव कोठारी और डिंपल सिंह ने उन्हें मकान हैंडओवर किया था लेकिन मकान में कई प्रकार की कमियां थी जिसमे टाइल्स टूटी और मकान की दीवारों में दरार के अलावा भी कई खामियां थी। जिस पर डेवलपर्स पर 10000 का हर्जाना दिए जाने का फैसला दिया गया था। प्रकरण में रेरा पर दोबारा शिकायत के आधार पर अब सांई डेवलपर्स पर 50000 का जुर्माना किया गया है। 2. शहर में अवैध होल्डिंग्स की भरमार शहर में अवैध होर्डिंग की मानो बाढ़ सी आ गई है। हर डिवाइडर तिराहे-चौराहे पर होर्डिंग्स का अंबार लगा हुआ है। जिसकी वजह से शहर की शोभा धूमिल होते नज़र आ रही है। होर्डिंग के मकड़जाल की वजह से जरूरी संकेतक बोर्ड और सरकारी दफ्तरों शिक्षण संस्थाओं से लेकर महापुरुषों की प्रतिमाएं तक नजर नही आ पा रहीं हैं। शहर के हर चौक चौराहे पर अवैध होडिंग लगी हुई है रोड के बीचों बीच लगी होर्डिंग से आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है लेकिन निगम सिर्फ मुंह देखी खाना पूर्ति की कार्यवाही करता है। निगम द्वारा शहरी में चयनित स्थानों पर होर्डिंग लगाने के लिए स्थान आवंटित किया जाता है। जिसके बाद ही होर्डिंग लगाए जा सकते हैं लेकिन होर्डिंग्स की भरमार देख कर ऐसा नही लगता। 3. धूमधाम से मना गुरु गोविंद सिंह साहेब का 357 वां प्रकाश पर सिखों के दसवें गुरु गोबिंद सिंह जी का आज 357वां प्रकाश पर्व मनाया गया। जिसमें गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी के द्वारा आज गुरुद्वारे में गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर विशाल लंगर एवं कीर्तन का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने पहुचकर लंगर ग्रहण किया। आयोजन के अवसर पर अमृतसर से आए जितेंद्र सिंघ जसपाल सिंघ और दिलीप सिंघ ने उपस्थित होकर कथा वाचन किया। 4. जेल बगीचा में बाज़ार लगाने से कर्ज में डूब जाते है फुटकर व्यापारी निगम द्वारा लगातार अतिक्रमणकारियों पर कार्यवाही करते हुए मुख्य मार्गों पर यातायात को सुगम बनाने के लिए प्रयास किया जा रहे हैं वही सब्जी विक्रेताओं ने अपनी परेशानियां बताते हुए जेल बगीचा में बाज़ार लगाने से साफ़ इनकार कर दिया। फुटकर व्यापारियों का कहना है कि जेल बगीचा में बाज़ार लगाने से उनकी आय नहीं हो पाती है बल्कि इसके अलावा वे कर्ज में डूब जाते हैं। 5. आर्थिक संकट में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता दो माह से नही मिला मानदेय आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ ने आज कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। कार्यकर्ताओं ने बताया कि दो माह से मानदेय न मिलने के कारण आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और मिनी कार्यकर्ता आर्थिक परेशानियों से जूझ रही हैं। इसके साथ ही रिचार्ज और भवन किराया जैसे अन्य राशि का भुगतान न करने से कार्य करने में बाधा आ रही है। 6. दुकान में आग लगने से लाखों का सामान जलकर खाक सिवनी रोड स्थित पदम् काम्प्लेक्स की एक दुकान में तड़के सुबह आग लगने का मामला सामने आया है जिसमें दुकान में रखे कृषि उपकरण और पाइप पूरी तरह से जलकर खाक हो गए। आग लगने की खबर लगते ही क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई दुकान से धुआं उठता देख आसपास के लोगों ने तत्काल इसकी जानकारी फायर ब्रिगेड को दी जिसके बाद फायर ब्रिगेड ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार नगर पालिका कर्मचारी ड्यूटी पर जा रहा था तभी परिसर की एक दुकान से धुआं उठता देखा जिसके बाद उन्होंने उसकी जानकारी फायर विकेट कर्मचारियों को दी। 7. सीएसपी ने स्टाफ और कर्मचारियों के साथ मिलकर की सफाई 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होना है। जिसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत मे स्वच्छता अभियान चलाया है जिसके अंतर्गत सभी सरकारी कार्यालयों और मंदिरों सार्वजनिक स्थानों में सफाई किया जाना है। इसी क्रम में आज सीएसपी अजय राणा ने अपने स्टाफ और नगर निगम के सफाई कर्मचारियों के साथ मिलकर अपने कार्यलय की सफाई की। इसके साथ ही आमजन को भी प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर अपने घरों और आसपास सफाई करने का संदेश दिया। 8. सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का हुआ समापन पुलिस विभाग द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के मकसद से आमजन को जागरूक करने के लिए 1 से 15 जनवरी तक सड़क सुरक्षा पखवाड़ा मनाया गया। 15 दिन तक आयोजित कार्यक्रम का आज समापन हुआ इस अवसर पर पुलिस लाइन में कलेक्टर मनोज पुष्प एसपी विनायक वर्मा सहित सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। 9. निगम आयुक्त ने लंबित प्रकरणों को निराकरण करने के दिए निर्देश नगर निगम आयुक्त ने बुधवार को निगम सभाकक्ष में साप्ताहिक समय सीमा की बैठक ली। बैठक में विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा की गई जिसमें प्रमुख रूप से संजीवनी क्लिनिक एसडीआरएफ पीएमऐवाय घटक एएचपी मुख्यमंत्री अधोसंरचना विकास कार्य द्वितीय चरण अमृत 2.0 एवं कायाकल्प अभियान की समीक्षा की। इसके साथ ही स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत लंबित कार्यों की समीक्षा की गई। इसके अलावा आयुक्त ने जनसुनवाई कलेक्टर टीएल सीएम हेल्पलाइन उत्तरा पोर्टल महापौर हेल्पलाइन सहित निगम टीएल के लंबित प्रकरणों की समीक्षा की एवं समय सीमा में निराकरण के निर्देश दिए। बैठक में उपायुक्त कमलेश निरगुडकर सहित सभी शाखा प्रमुख एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। 10. कुकड़ा जगत जोन में काटे गए 8 नल कनेक्शन बुधवार को कुकड़ा जगत जोन के वार्ड क्रमांक 6 एवं 8 में निगम मामले द्वारा नल काटने की कार्यवाही की गई जिसमें राजस्व निरीक्षक ऋषभ स्थापक ने जलकर जमा न करने पर 8 कनेक्शन काटे। कार्यवाही के दौरान वार्ड एआरआई अशोक पटेल आशाराम रंगारे प्रकाश बघेल कुलदीप सनकत जलकर वसुलीकर्ता सुनील राजपूत एवं जितेंद्र मोडे सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।